जयपुर। झोटवाडा इलाके में बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर महिला सहित तीन जनों से मोबाइल छीनकर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि सहकार रोड नगर खातीपुरा निवासी अनिता बुरडक ने मामला दर्ज कराया है। रविवार को वह शिल्प कॉलोनी स्थित पंचायत सीमित के सामने से मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी, इसी दौरान बाइक सवार बदमाश पीछे से आया और झपट्टा मारकर हाथ में लगा मोबाइल छीन लिया।
शोर मचाकर पीछा करने पर बाइकर्स तेजी से आंखों से ओंझल हो गया। वहीं, सुकेत कोटा निवासी जगदीश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कुमावत कॉलोनी से जा रहा था, इसी दौरान बाइक सवार बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीन ले गया। मोबाइल चेन स्नेचिंग की तीसरी वारदात झोटवाडा स्थित फैक्ट्री एरिया निवासी मुकीम हुसैन के साथ हुई। बाइक सवार बदमाश उसका मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
झारखंड के पलामू में महिला ने तीन बच्चों के साथ की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिले शव
अलीगढ़ : माता-पिता की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार
ठग किरण पटेल की पत्नी बंगले पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार
Daily Horoscope