जयपुर। कोतवाली इलाके में गुरुवार शाम बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मारकर एक महिला के गले से सोने की चेन तोडक़र ले गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदात बाबा हरिचन्द मार्ग निवासी तारादेवी सैनी के साथ हुई। घटनाक्रम के मुताबिक, शाम करीब सवा चार बजे वह पैदल अंधेरी दरवाजा से किशनपोल बाजार की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली। शोर मचाकर पीछा करने पर बदमाश तेजी से आंखों से ओंझल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ बाइक सवार चेन स्नेचरों की तलाश कर रही है।
कार बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार
कर्नाटक में बस में लड़की को रंग लगाने पर युवक का अपहरण, निर्वस्त्र कर पीटा
धनबाद में मंदिर घूमने गई नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope