जयपुर। गलतागेट इलाके में रात्रि नाकाबंदी में पुलिस जाब्ते के रूकने का इशारा करते देखकर एक कार सवार ने तेजगति में बैरिकेटस को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से होमगार्ड का एक जवान चोटिल हो गया। पुलिस ने राजकार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि यातायात शाखा पुलिस के एएसआई सूरजमल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह होमगार्ड जवान किशनलाल व घनश्याम के रविवार रात को आरएसी कट पर साथ ड्यूटी पर तैनात थे। रात करीब सवा एक बजे लाल रंग की एक कार तेजगति से आते दिखाई दी। होमगार्ड जवान किशनलाल ने कार रोकने का इशारा किया।
चालक ने इशारा देखकर कार की स्पीड बढा दी और बैरिकेटस को टक्कर मारते हुए होमगार्ड जवान किशनलाल को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद चालक तेजी से कार भगाकर ले गया।
सडक़ पर गिरकर चोटिल हुए होमगार्ड जवान किशनलाल को मौजूद पुलिसकर्मी से संभाला। हाथ में चोट आने पर किशनलाल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस कार के रजिस्टे्रशन नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस कर रही सॉफ्टवेयर इंजीनियर से दुष्कर्म करने वाले उद्योगपति की तलाश
यूपी के मेरठ में नाले में मिला महिला का सिर कटा शव
अयोध्या में दलित बहनों से 3 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
Daily Horoscope