जयपुर। दूसरे राज्य से मॉडलिंग के लिए जयपुर आई युवती के साथ गुरुवार रात कैब चालक और उसके साथी ने पिस्टल की दम पर दुष्कर्म का प्रयास किया। हिम्मत दिखाते हुए युवती ने आरोपियों से मारपीट की ओर बचकर भाग निकली। पुलिस ने दोनों आरेापियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में कैब चालक सुरेश कुमार वर्मा (30) निवासी विद्याधर नगर और उसका साथी सचिन शर्मा (25) निवासी मूलत: भुसावर भरतपुर हाल ब्रज विहार जगतपुरा को गिरफ्तार किया गया है। मामले के अनुसार आगरा उत्तरप्रदेश निवासी 21 वर्षीय युवती चित्रकूट में रहकर बीए की पढ़ाई के साथ मॉडलिंग का काम काम कर रही है। गुरुवार रात दुर्गापुरा स्थित एक होटल के क्लब में जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आई थी। देर रात करीब सवा बजे घर जाने के लिए ओला कैब बुक करवाई। कैब में पहले से चालक के बगल में एक युवक बैठा था। युवती ने पूछा तो चालक ने परिचित होना बताया और साथी को भी चित्रकूट छोडऩे की बात कहकर पीडि़ता को बैठा लिया। चित्रकूट क्षेत्र में सुनसान जगह देख चालक का साथी चलती कार में अचानक पीछे युवती के पास आ गया और पिस्टल दिखाए उससे छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान युवती ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों युवकों का सामना किया। उसने दोनों युवकों से मारपीट की जिससे एक युवक घायल हो गया। दूसरा आरोपी घायल युवक को संभालने लगा। इस दौरान मौका देखकर युवती वहां से भाग गई। पीडि़त युवती चित्रकूट थाने पहुंची, लेकिन मामला जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र का होने पर वहां की पुलिस को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार तडक़े कैब चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से नकली पिस्टल और कार भी जब्त की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नम आंखों से भक्तों ने किया माता रानी का कुंड में विसर्जन
प्रेम संबंध में आई दरारः महिला दूसरे प्रेमी के साथ चाह रही थी जाना, पहले प्रेमी ने की निर्मम हत्या
बाबा सिद्दीकी हत्याकांडः यूपी के बहराइच से दो युवकों का सामने आया नाम, एक माह पहले पुणे गए थे युवक
Daily Horoscope