जयपुर। भांकरोटा इलाके में स्थित एटीएम में बुधवार देर रात बदमाशों ने तोडफ़ोड़ कर लूट का प्रयास किया। वारदात में सफल नहीं होने पर लाखों रुपए लूटे से बच गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि शिप्रापथ निवासी मनीष कुमार खण्डेलवाल भांकरोटा के लाल्या का बास गांव चतरपुरा में स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा के प्रबंधक है। बैंक परिसर के पास ही एटीएम लगा हुआ है। बुधवार देर रात बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाया। एटीएम में तोडफ़ोड़ कर नकदी लूटने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकने पर पकडऩे जाने के भय से फरार हो गए। अगले दिन एटीएम में वारदात का पता चला।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला, जिसमें रात करीब डेढ़ बजे दो बदमाश वारदातों को अंजाम देने घुसे नजर आ रहे है। बैंक प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि एटीएम में करीब 9 लाख रुपए मौजूद थे। बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए, जिससे रुपए लूटने से बच गए। पुलिस फुटेजों के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope