जयपुर। आमेर इलाके में मंगलवार रात को बदमाशों ने एटीएम में तोडफ़ोड़ कर लूट का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई से लाखों रुपए लूटने से बच गए। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि कूकस में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है। देर रात बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाया। रात करीब पौने 3 बजे नाकाबपोश दो बदमाश एटीएम बूथ में घुसे। जिन्होंने अपने साथ लाए आजौरों से मशीन में तोडफ़ोड़ की। काफी प्रयास के बाद भी कैश सैफ को तोडऩे में नाकाम रहे।
बैंक की सूचना, पहुंची पुलिस - इसी बीच एटीएम से छेड़छाड़ होने पर बैंक के सिक्योरिटी कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली। बैंक प्रबंधन की ओर से तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस तुरंत वारदातस्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की करतूत कैद हो गई। वारदात के समय एटीएम में करीब आठ लाख रुपए रखे थे।
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली : 70 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
धनबाद में आदिवासी समुदाय की नाबालिग लड़की से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope