जयपुर। शातिर ठगों ने मोबाइल पर दो महिलाओं को झांसा देकर ओटीपी नंबर पूछकर बैंक खाते में सेंध लगाकर हजारों रुपए की ऑनलाइन ठगी कर डाली। इस संबंध में सांगानेर व मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि शिव कॉलोनी सांगानेर निवासी सीमा खण्डेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। जिसने खुद को बैंक प्रतिनिधी बोलना बताया और क्रेडिट कार्ड के रजिस्ट्रेशन संबंध में कॉल करना बताया। झांसा देकर शातिर ने मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर पूछ लिए। जिसके बाद बैंक खाते से 28 हजार 676 रुपए निकालकर ऑनलाइन चपत लगा दी। इधर, मालवीय नगर थाने में मालवीय नगर निवासी माला चन्देल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उससे एक व्यक्ति ने मोबाइल पर बातचीत के दौरान फीस भुगतान का झांसा दिया। बातों में आने पर ओटीपी नंबर पूछकर बैंक खाते से हजारों रुपए निकालकर चपत लगा दी। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीडि़ताओं को ऑनलाइन ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर शातिरों की तलाश कर रही है।
कस्टूमर केयर से आया कॉल, लगा दी चपत - सांगानेर थाने में रघुनाथपुरी सांगानेर निवासी मनोज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। फोनकर्ता ने उसे कस्टूमर केयर से बोलना बताया। शातिर ने बैंक संबंधी जानकारी जुटाकर खाते से 24 हजार 985 रुपए निकालकर ठगी की।
धोखाधड़ी करके एटीएम से पैसे निकालने वाले दो गिरफ्तार, चोरी के 38 एटीएम कार्ड बरामद
महिला की हत्या करने वाले भाड़े के दो शूटरों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
दिल्ली में लड़के ने नाबालिग लड़की का किया यौन उत्पीड़न
Daily Horoscope