जयुपर। जयपुर कमिश्नरेट के तहत ‘ऑपरेशन आग’ अभियान के तहत रामनगारिया थाना पुलिस ने रविवार शाम हथियारबंध बदमाश को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि गिरफ्तार जयकिशन सोनी उर्फ जेपी (30) पंचवटी कॉलोनी सोडाला हाल न्यू इंद्रा कॉलोनी ब्रह्मपुरी का रहने वाला है। देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि वीआईटी रोड पर पिंचर चौराहा के पास एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है।
सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर संदिग्ध को धर-दबोचा। तलाशी में उसके पास एक देशी पिस्टल व कारतूस मिला। पुलिस ने आरोपित जयकिशन सोनी उर्फ जेपी को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त किए। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की प्राप्ति के स्त्रोतों के बारे में पूछताछ कर रही है।
इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारी से दो लाख रुपए की मांग करने वाला शातिर गिरफ्तार
भरतपुर में चोरी की 18 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा समेत 14 वाहन चोर गिरफ्तार
यूपी के कानपुर में बेटे, बहू की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार
Daily Horoscope