जयुपर। जयपुर कमिश्नरेट के तहत ‘ऑपरेशन आग’ अभियान के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने शनिवार को हथियारबंध बदमाश गुल्ली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि आम्र्स एक्ट में आरोपित मोहसनी उर्फ गुल्ली (25) निवासी आमागढ ट्रांसपोर्ट नगर को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिली कि आमागढ में नाहटा पेट्रोल पम्प के पास एक लडक़ा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर संदिग्ध को धर-दबोचा।
तलाशी में उसके पास देशी कट्टा व कारतूस मिला। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त किया। उसके खिलाफ पूर्व में नौ अपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की प्राप्ति के स्त्रोतों के बारे में पूछताछ कर रही है।
हैदराबाद : दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से हमला, हुई मौत
स्कॉर्पियो लूटकर भागे छह बदमाशों में से 4 को पकड़ा, पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस बरामद
कर्नाटक के गांव में महिला के साथ रेप करने का प्रयास, 4 पर मामला दर्ज
Daily Horoscope