जयपुर। जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप‘ तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ शनिवार को कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से स्मैक व गांजा बरामद किया गया है। पुलिस फिलहाल आरोपितों से पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया ने बताया कि शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हीरालाल सांसी (25) निवासी गांव डीडवाना दौसा हाल त्रिवेणी पुलिया को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 210 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह गांजा की पुडिया बनाकर घुम-घुमकर को बेचता है।
इधर, ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित मोहम्मद आसीफ निवासी बांस बदनपुरा गलता गेट को गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक को बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि वह 20-30 ग्राम की मात्रा में स्मैक खरीदकर लाता है। उसे 2-3 ग्राम की पुडियाऐं बनाकर जयपुर शहर में बिक्री करने वाले तस्करों एवं जलमहल के आस-पास आने वाले ग्राहकों को विक्रय करता है।
दिल्ली में सुरक्षा गार्ड ने व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या की
बिजनौर : मां-बेटी की चाकू से गोदकर हत्या करने के दोषी को फांसी की सजा
कर्नाटक में शख्स ने सरेआम गला काटा, हुई मौत
Daily Horoscope