जयपुर। जयपुर हैरिटेज नगर निगम के महापौर चुनाव से एक दिन पूर्व सोमवार को पार्षदों की खरीद-फरोख्त का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरिटेज से भाजपा महापौर प्रत्याक्षी कुसुम यादव के पति अजय यादव पर आरोप लगाते हुए एसीबी में परिवाद दर्ज कराया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीजी (एसीबी) बी.एल.सोनी ने बताया कि कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने हैरिटेज में भाजपा महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव पर गैर भाजपाई पार्षदों की खरीद फरोख्त का प्रयास करने का आरोप लगाए हुए सोमवार को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही पार्षदों की खरीद-फरोख्त से जड़े कथित ऑडियो रिकार्डिग को भी एसीबी में सौंपा है।
आरोप है कि नगर निगम चुवान में भाजपा को बहुमत नहीं मिलने पर गैर भाजपाई पार्षदों से संपर्क कर खरीदने की कोशिश की जा रही है। कथित ऑडियो क्लिप में पार्षदों से संपर्क कर उन्हें 25-25 देने, बोर्ड में चैयरमैन बनाने, गाड़ी दिलवाने और वार्ड में ज्यादा काम करवाने सहित कई ऑफर दिए जा रहे है। एसीबी में दी गई पेन डाईव में मौजूद ऑडियों की जांच की जा रही है।
मंदिर से मूर्तियां चोरी की घटना का खुलासा, मूर्ति चोर अष्ट धातु की चार मूर्तियों और सिहासन समेत गिरफ्तार
बिहार: शिक्षक के पीटने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
दिल्ली में महिला और बेटे पर तेजाब से हमला
Daily Horoscope