जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने पेट्रोल पम्प के लिए एनओजी जारी करने की एवज में 50 हजार रुपए की घूस लेते पकड़े मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एण्ड हाईवेज के एईई धान सिंह मीणा व टीओ सीताराम वर्मा के घर पर सर्च किया। तकनीकी अधिकारी सीताराम वर्मा के घर पर तलाशी में 47.77 लाख रुपए अलमारी के लॉकर में छिपाए हुए मिले। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारी मात्रा में मिली राशि अलमारी के लॉकर में छिपाई गई थी, नोटों की गिनती के लिए एसीबी टीम को नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। एसीबी टीम ने 47 लाख 34 हजार 900 रुपए जब्त किए है। इसके साथ ही घूसखोर अधिकारी के पास चार मंजिला मकान, पास के प्लॉट में निर्माणकार्य (जिस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है), तीन लग्जरी कार, लॉकर की चाबी, कई बैंक खातों का विवरण और दस्तावेज मिले है।
गौरतलब है कि बीकानेर निवासी परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी कि उसके पत्नी के नाम पर पेट्रोल पम्प अलॉट हुआ था। पिछले करीब दो हफ्ते से परिवादी की फाईल को अटकाए हुए थे। कुछ दिन पूर्व ही एईई धान सिंह मीणा और टीओ सीताराम वर्मा घूस की मांग करना शुरू कर दिया। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने ट्रेप का आयोजन किया। सत्यपान के बाद गुरुवार को रिश्वत के 50 हजार रुपए की लेते दोनों को धर-दबोचा।
झारखंड के पलामू में महिला ने तीन बच्चों के साथ की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर मिले शव
अलीगढ़ : माता-पिता की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार
ठग किरण पटेल की पत्नी बंगले पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार
Daily Horoscope