जयपुर। ऑपरेशन ‘आग’ के तहत कानोता थाना पुलिस ने कार्रवाई कर देशी कट्टा लेकर घूमते एक बदमाश को सोमवार रात गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित के अपराधिक रिकोर्ड को खंगाल रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि आम्र्स एक्ट में आरोपित केशु उर्फ किशु (23) निवासी कच्ची बस्ती बगराना कानोता को गिरफ्तार किया गया है। देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि लक्षारा रोड पर एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर संदिग्ध को धर-दबोचा। तलाशी में उसके पास देशी कट्टा एक कारतूस मिला। पुलिस ने आरोपित केशु उर्फ किशु को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त कर लिया। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
ईडन गार्डन्स से आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाते 5 आरोपी गिरफ्तार
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
गुरुग्राम में सुरक्षा गार्ड की हत्या
Daily Horoscope