• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डिप्टी डायरेक्टर गर्ग के खिलाफ आय से अधिक सम्पति का मामला दर्ज, ACB ने 9 जगहों पर किया सर्च

A case of disproportionate assets was filed against Deputy Director Garg, ACB conducted searches at nine places in Jaipur - Jaipur News in Hindi

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड जयपुर में पदास्थापिम डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग के खिलाफ आय से अधिक सम्पति का मुकदमा दर्ज किया। एसीबी टीम ने गुरुवार को डिप्टी डायरेक्टर के जयपुर स्थित नौ जगहों पर सर्च की कार्रवाई की।
डीजी (एसीबी) आलोक त्रिपाठी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय इंटेलीजेंस शाखा की गोपनीय सूचना मिली थी। जिसके आधार पर कृषि विपणन बोर्ड जयपुर में पदस्थपित उप निदेशक अशोक कुमार गर्ग के खिलाफ आय से अधिक सम्पति के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। एसीबी की अलग-अलग टीमों के जरिए गुरुवार को जयपुर स्थित नौ जगहों पर सर्च की कार्रवाई की गई।

करोड़ों की चल-अचल स पति: उपनिदेशक अशोक कुमार गर्ग के मोहन नगर स्थित निवास स्थान पर सर्च में चल-अचल स पति के कागजात व दस्तावेज जब्त किए गए। आतिश मार्केट जयपुर में व्यवसायिक कार्यालय व दुकान के कागजात, अलमाईटी फूड प्रोसेसिंग यूनिट मुहाना मण्डी एवं एश फूड प्रोसेसिंग यूनिट के नाम मनोहरपुर शाहपुरा में 2.75 बीघा कृषि भूमि, राजधानी अनाज मण्डी सीकर रोड व नारायण विहार में एक-एक भूखण्ड, अवधपुरी, पत्रकार कॉलोनी, एवरेस्ट कॉलोनी और वैशाली नगर योजना में एक-एक मकान के कागजात। उक्त भूखण्ड़ो की डीएलसी के अनुसार कीमत 7 करोड़ रुपए व वर्तमान में बाजार कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है। सर्च कार्रवाई में 6 लाख & हजार 6&0 रुपए नकद और 8 किलोग्राम चांदी व 426.07 ग्राम सोना मिला है। यूचअल फंड एवं बैक खातों में &4 लाख रुपए के कागजात, स्वयं व परिवारजनो के नाम करीब 11 लाईफ इन्श्योरेंस पालिसी के कागजात। मारूति की सियाज कार, हुण्डई की आई-20 कार, एक स्कूटी और एक बाइक के कागजात। बेटे के नाम पर एक लॉकर आंवटित होना मिला है, जिसका सर्च किया जाएगा।

यहां भी किया घालमेल: गौरतलब है कि अशोक कुमार गर्ग वर्ष 2014 से 2017 के दौरान मुहाना व बगरू का फल-सब्जी मण्डी सचिव के पद पर रहे। पद पर रहने के दौरान मण्डी परिसर में क्रमश: &0 व 10 दुकानों का आवंटन निलामी से किया जाना था, लेकिन अशोक ने अन्य अधिकारियों से मिलीभगत कर मनमर्जी से प्रक्रिया विरूद्घ दुकानों व भूखण्डों का आवंटन किया गया। जिनकी पत्रावली भी इनके निवास स्थान पर सर्च के दौरान मिली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A case of disproportionate assets was filed against Deputy Director Garg, ACB conducted searches at nine places in Jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anti-corruption bureau, deputy director ashok kumar garg, more property, case filed, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved