जयपुर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जयपुर शहर में लॉकडाउन 5.0 के राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से मंगलवार तक कुल 56 हजार 435 कार्यवाही कर 76 लाख 54 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन अपराधों पर कार्रवाई :
सार्वजनिक स्थान व कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 13 हजार 868 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 27 लाख 73 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूला गया।
दुकानदारों की ओर से ऐसे व्यक्ति को विक्रय किया, जिन्होंने फेस मास्क नहीं पहन रखा था। इसके विरूद्ध 1 हजार 464 कार्यवाही कर 7 लाख 32 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
सार्वजनिक स्थान पर लोगों के थूकने पर 74 कार्यवाही करते हुए 14 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने को लेकर 42 कार्यवाही की गई, जिसमें 21 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
पान, गुटखा या तम्बाकू विक्रय करने पर कुल 17 कार्यवाही कर 16 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर 40 हजार 970 कार्यवाही करते हुए 40 लाख 97 हजार रुपए की जुर्माना वसूली की गई।
हैदराबाद : दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से हमला, हुई मौत
स्कॉर्पियो लूटकर भागे छह बदमाशों में से 4 को पकड़ा, पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस बरामद
कर्नाटक के गांव में महिला के साथ रेप करने का प्रयास, 4 पर मामला दर्ज
Daily Horoscope