जयपुर। सोडाला इलाके में एटीएम से रुपए निकालने गए युवक को मदद का झांसा देकर एक शातिर ने एटीएम कार्ड बदल लिया। एटीएम कार्ड बदलकर उसके बैंक खाते से 60 हजार रुपए निकालकर चपत लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि भैरव नगर हटवाडा रोड सोडाला निवासी अमर सिंह सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पांच जनवरी को वह हटवाडा रोड पर स्थित एसबीआई एटीएम पर रुपए निकालने गया था। मशीन में कार्ड लगाकर रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन रकम नहीं निकली। बूथ में मौजूद व्यक्ति ने मदद का झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड व पिन ले लिए।
जिसके बाद बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदलकर उसे भेज दिया। जिसके कुछ देर बाद बैंक खाते से 51 हजार 900 रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीडि़त के एटीएम कार्ड संभालने पर वह किसी ओर का होने का पता चला। ठगी का पता चलने पर पीडि़त ने पुलिस की शरण ली। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ ही शातिर की तलाश कर रही है।
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope