जयपुर। जयपुर शहर में कोरोना से बचाव के लिए जनता को जागरूक करने के लिए सोमवार दोपहर बड़ा फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्वत के निर्देश पर फ्लैग मार्च मे 500 पुलिस जवान हथियारों एवं साजो सज्जा के साथ 100 गाडिय़ों से जयपुर शहर में निकाला । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोपहर 3 बजे पुलिस लाईन ग्राउण्ड से एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व में फ्लैग मार्च की शुरूआत हुई । जो संजय सर्किल, चौमूं हाउस सर्किल, स्टेच्यू सर्किल, पोलो सर्किल, रामबाग चौराहा, जेडीए चौराहा, ओटीएस चौराहा, मालवीय नगर पुलिया, एसएल कट, जवाहर सर्किल, बी-2 बाईपास चौराहा, आश्रम मार्ग तिराहा टोंक रोड, दुर्गापुरा, गोपालपुरा पुलिया, लक्ष्मी मंदिर तिराहा,
गांधी नगर मोड, रामबाग चौराहा, नारायण सिंह तिराहा, पृथ्वीराज टी.पाईंट, स्टेच्यू सर्किल, सेंटर जेवियर चौराहा, पांचबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, यादगार तिराहा, रामनिवास बाग चौराहा, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़, सूरजपोल गेट, गलतागेट चौराहा, खोल के हनुमानजी, धोबीघाट, रामगढ़ मोड, जोरावर सिंह गेट, सुभाष चौक, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया टी.पाईंट, न्यूगेट चौराहा, रामनिवास बाग चौराहा, अल्बर्ट हॉल के सामने,
त्रिमूर्ति सर्किल, नारायण सिंह तिराहा, पृथ्वीराज टी.पाईंट, स्टेच्यू सर्किल, चौमू हाउस सर्किल, गोरमेंट प्रेस चौराहा, शालीमार तिराहा, संजय टर्न, विधायकपुरी थाने के सामने, पिंकसिटी पेट्रोल पम्प, खासाकोठी पुलिया, कलेक्ट्री सर्किल, चिंकारा केंटिन तिराहा, पानीपेच तिराहा, दूधमंडी चौराहा, पीतल फैक्ट्री चौराहा, संजय सर्किल से पुलिस लाईन आयुक्तालय जयपुर।
रांची में दो युवकों को गोली मारी, एक की मौत, दूसरा गंभीर
दिल्ली के एक पार्क में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति, हत्या का मामला दर्ज
बलात्कार पीड़िता ने कर लिया आत्मदाह, चार दिनों के संघर्ष के बाद हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस
Daily Horoscope