जयपुर। सदर थाना क्षेत्र में एटीएम पर रुपए निकालने गए व्यक्ति का डेबिट कार्ड बदलकर बैंक खाते से 40 हजार रुपए निकालकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि गुरुनानकपुरा आदर्श नगर निवासी भारतभूषण शर्मा के साथ ठगी की वारदात हुई। सोमवार दोपहर करीब पौने एक बजे वह सदर इलाके में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गया था। एटीएम में लगे डेबिट कार्ड को अज्ञात व्यक्ति बदलकर ले गया। जिसके बाद बैंक खाते से डेबिट कार्ड के जरिए 40 हजार रुपए निकालकर चपत लगा दी।
एटीएम से रुपए नहीं निकलने पर बैंक जाकर संपर्क किया, तो कार्ड बदला होने व खाते से 40 हजार रुपए निकालने का पता चला। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ ही शातिर की तलाश कर रही है।
नकबजनी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ़्तार
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
Daily Horoscope