जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फ्लैट बेचने करने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को छह साल बाद गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाधिकारी संतरा मीणा ने बताया कि फ्लैट बेचने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मैसर्स क्रिएटिव बिल्ड हाइट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ईश्वर चौधरी (47) निवासी टैगोर नगरए अजमेर रोड वैशालीनगर हाल शास्त्रीनगर को छह साल बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपित खिलाफ पीडित वासुदेव देवानी ने नवम्बर 2014 में थाने में धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया था कि मैसर्स क्रिएटिव बिल्ड हाइट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ईश्वर चौधरी ने एक ही फ्लैट को दो बार बेच कर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।
जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल की तो मामला सही पाया गया। लेकिन धोखाधडी का मामला सामने आने पर आरोपित ईश्वर चौधरी फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए टीम का गठन कर आरोपित ईश्वर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ वैशाली नगर, जवाहर नगर, करधनी, चित्रकूट और श्याम नगर में करीब 1 दर्जन से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले दर्ज है।
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का खुलासा, दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार
युवक का अपहरण कर मारपीट एवं लूटपाट के मामले का खुलासा, छह आरोपी बापर्दा गिरफ्तार
राहगीरों के साथ लूट की घटनाओं का खुलासा, तीन अभियुक्त बापर्दा गिरफ्तार
Daily Horoscope