• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हादसों भरा दिन , सुसाइड, ट्रेन और वाहन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत

5 people die due to accidents, suicides, train and vehicle collision - Jaipur News in Hindi

जयपुर । राजधानी जयपुर में शुक्रवार का दिन हादसों भरा रहा। सुसाइड, ट्रेन और वाहन की चपेट में आने से अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों की जान चली गई। वहीं एक अन्य सड़क हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत
पहली घटना जगतपुरा के पास देर रात घटी। यहां पटरी पार करने के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। जवाहर सर्किल थाना पुलिस के अनुसार महुआ निवासी 25 वर्षीय रणवीरसिंह देर रात अपने दोस्त के कमरें से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान शहीद की मोरी के पास पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक जयपुर में किराए से रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं दूसरा हादसा बिंदायिका के पास हुआ। यहां ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना बिंदायका इलाके के आर्मी एरिया की है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। भांकरोटा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

फांसी लगाकर की आत्महत्या
जवाहर सर्किल थाना इलाके में देर रात एक युवती ने अपने कमरें में पंखे से कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार सिक्किम निवासी 22 वर्षीय पवित्रा सांगानेर एयरपोर्ट पर कार्यरत है। देर रात उसने अपने कमरें में कपड़ें से फांसी का फंदा लगाली। घटना का पता आज सुबह करीब आठ बजे तक जब युवती अपने कमरें से बाहर नहीं आई तो मकान मालिक ने उसके कमरें का दरवाजा खटखटाया। अंदर से जवाब नहीं मिलने पर उसने खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे लटकी हुई थी। मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इधर मानसरोवर थाना इलाके में एक युवक ने फंदा लगा की आत्महत्या कर ली।

सड़क हादसे में गई जान
इधर अजमेर रोड पर देर रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे गार्ड को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। भांकरोटा थाना पुलिस के अनुसार एक होटल का गार्ड पैदल सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में घायल गार्ड श्रवण लाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ सांगानेर थाना इलाके के बीटू बाईपास पर ट्रक-बोलेरो में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल हो गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-5 people die due to accidents, suicides, train and vehicle collision
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 2 people die due to train injuries, jaipur, jagatpura, bindayaka, armi area, crime news in hindi, crime news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved