जयपुर। एटीएस की टीम ने तीन राज्यों में एक साथ कार्रवाई कर आईपीएल मैच पर सट्टे को लेकर बड़ा खुलासा किया। पकड़े गए नामी चौदह सटोरियों से एटीएस को 15 करोड़ रुपए का हिसाब व भारी मात्रा में उपकरण मिले है। एटीएस टीम गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एटीएस की ओर से आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी के संबंध में रेड के उपरान्त एफआईआर दर्ज की गई है। एटीएस रेड में साईबराबाद हैदराबाद तेलगांना से बैटिंग बोर्ड, चार लेपटॉप, दो टेवस, 26 बैटिंग स्मार्टफोन, 6 बैटिंग स्माल फोन, 14 पर्सनल फोन व 6 बीटल लेण्डलाईन फोन जब्त किए गए। स्वेज फार्म महेश नगर से दो मोबाइल सेट, 2 लेपटॉप, 3 वाईफाई राउटर, हिसाब की 1 डायरी, 1 पर्स व 1 एलईडी टीवी और महिमा पेनोरमा रामनगरिया से सिस्टम मशीन 2 मय एक रिकार्डर मय 19 मोबाइल, 22 मोबाइल सेट, 1 टेबलेट, 5 लेपटॉप, 1 मानीटर एलईडी, 2 नेटवर्क मशीन, 1 राउटर, 1 रेंज मोबाइल लोकेशन डाउवर्टर छतरीनुमा, 3 डोंगल, 8 माईक हैडफोन, 2 एलईडी, 1 पिंटर, 1 कीबोर्ड व सेटटॉप बॉक्स जब्त किया गया है।
नागौर में की गई कार्रवाई में सिस्टम मशीन लाईन कनेक्शन बॉक्स मय 26 मोबाइल, 10 मोबाइल सेट, 2 लेपटॉप, टीवी सेमसंग एलईडी मय सेटटॉप बॉक्स, इंवर्टर मय बैट्री व 3 कार जब्त की गई है। रामनगरियान में की गई कार्रवाई में अब तक 46 लाख 50 हजार रुपए से अधिक की धनराशि जब्त की गई है। तेलगांना में करीब 65 हजार रुपए जब्त किए गए।
सट्टेबाजी के जब्त दस्तावेजों के आधार पर करीब 15 करोड़ से अधिक रुपए का हिसाब किताब मिला है। गौरतलब है कि रविवार रात को आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टोरियों पर एटीएस की टीमों ने तीन जगह कार्रवाई की। जहां से 14 नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया गया था।
फायरिंग के आरोपी को महिला के भेष में ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कराया
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली : 70 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
Daily Horoscope