जयपुर। राजधानी के शहर के मालपुरा गेट थाना इलाके में तेरह साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शनिवार सवेरे उसका शव विज्ञान नगर कॉलोनी में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच में जुट गए। वहीं पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जहां टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस हत्या के पीछे परिवार के नजदीकी का ही हाथ बता रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार सांगानेर निवासी 13 साल के नितिन सांखला का रामनगरिया थाना इलाक़े के विज्ञान नगर में शव मिला था। जिसकी किसी ने गला दबा कर हत्या कर दी। शनिवार सवेरे जब शव मिला तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई तो डीसीपी ईस्ट राहुल जैन समेत अन्य पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे। प्रारम्भिक जांच में पता चला कि 13 साल के नितिन सांखला का शुक्रवार शाम से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने इसकी गुमशुदगी मालपुरा गेट थाने में दर्ज करवाई है।
पुलिस ने परिवार के बेहद नजदीकी पर इस अपहरण और हत्या का शक जाहिर करते हुए एक जने को राउंडअप किया है। नितिन की हत्या करने वाले और हत्या के पीछे कारणों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
जयपुर में एसीबी का दोहरा ट्रेप : वेलफेयर ऑफिसर व एनजीओ संचालक गिरफ्तार
अंडरवेयर चोरी के विवाद में शख्स की हत्या
बीमा की राशि हड़पने के लिए पति ने कराई पत्नी की हत्या
Daily Horoscope