जयपुर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मन्त्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने राज्य के भीतर टैक्स असिस्टेंट के 162 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 18 मई 2018 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन पदों पर भर्ती के लिए 26300 से 85500 प्रतिमाह की वेतनमान निर्धारित की गई है।
शैक्षिणक योग्यता : इस पद पर आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री या फिर आईटी इलैक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में डिग्री या फिर कम्प्यूटर साइंस में पॉलीटेक्निक का डिप्लोमा होना चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आयु सीमा : इस पद पर आवेदन के लिए आवेदनकर्ता की आयु 1.1.2019 तक 18 से 40 वर्ष के बीच हो।
आवेदन शुल्क : सामान्य और बीसी श्रेणी के आवेदनकर्ताओं को 450 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 250 रुपए शुल्क के रूप में देने होंगें।
चयन प्रक्रिया : इस पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।
कैसे आवेदन करें : योग्य उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंक केमाध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
http://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/TA_FullAdvt_1223_140318.pdf;jsessionid=BdRCUWbAiC6-6Vs2cOAXpXwAjr2Batcr2fwOHi-BMBMoWtHuL5up!-739916660
सहकारी बैंकों में होगी 450 से अधिक पदों पर शीघ्र भर्ती
आरएएस भर्ती 2021 : उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया निष्पक्ष व सही, आयोग न्यायालय में रखेगा पक्ष
आरपीएससी ने जारी किया अनुसंधान सहायक (मूल्यांकन विभाग) के 26 पदों पर भर्ती का विज्ञापन
Daily Horoscope