जयपुर । राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) प्रदेश के युवाओं के करियर मार्गदर्शन के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) आधारित नई सर्विस एम्प्लॉयबिलिटी असेसमेंट एवं करियर मार्गदर्शन सेवा शुरू की है| इस आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सेवा के माध्यम से प्रदेश के युवा अपनी प्रतिभा का आकलन एवं करियर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं| राजस्थान के युवाओं के लिए यह सुविधा हिंदी एवं इंग्लिश दोनों माध्यमों में उपलब्ध है| यह सेवा स्टार्टअप एडुबिल्ड टेक्नोलॉजीज़ के साथ मिलकर शुरू की गयी है| यह सेवा आरकेसीएल के सभी आईटी ज्ञान केंद्र पर उपलब्ध है| इस सर्विस के द्वारा छात्र रिज्यूमे, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू प्रैक्टिस, पर्सनालिटी असेसमेंट और करियर असेसमेंट रिपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण टूल का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधाएं सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कॉलेज विद्यार्थियों या फिर ऐसे नौकरीपेशा लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो अपने व्यक्तित्व के आधार पर अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं। । साथ ही साथ छात्र एडुबिल्ड प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों पर भी आवेदन देकर एआई साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांस्टेबल भर्ती -2023 : चयन प्रक्रिया आखिरी दौर में, अंतिम परिणाम शीघ्र ही
भारत में अगले दो वर्षों में टेक्नोलॉजी सेक्टर में बढ़ेगी 22 प्रतिशत नौकरियां
भारत में 9.5 प्रतिशत तक बढ़ सकता है वेतन, नौकरी छोड़ने की दर में आएगी गिरावट !
Daily Horoscope