- 15 से 22 जुलाई तक होगी तृतीय विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत 3 जुलाई 2024 से 5 जुलाई 2024 तक जारी की गई 6 विषयों की अतिरिक्त विचारित सूचियों में सम्मिलित 1539 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से 15 से 22 जुलाई 2024 तक आयोग कार्यालय में निर्धारित कार्यक्रमानुसार की जाएगी। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि पूर्व में उक्त परीक्षा के अभ्यर्थियों की पात्रता जांच दिनांक 5 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। इसमें अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने के कारण परीक्षा के विभिन्न 6 विषयों की अतिरिक्त विचारित सूचियां 22 अप्रेल से 25 अप्रेल 2024 तक जारी कर 13 मई से 17 मई 2024 तक पात्रता जांच का आयोजन किया गया था।
इसमें भी अधिक संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहने के कारण विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत तथा अंग्रेजी विषय की तृतीय विचारित सूचियां जारी की गई थी।
मध्य प्रदेश के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल होगा यातायात का पाठ : शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह
मेडिकल कॉलेजों की संख्या 780 और एमबीबीएस की सीटें बढ़कर हुईं 1,18,137 : केंद्र
28 नए नवोदय विद्यालय खोलेगी केंद्र सरकार, अनुमान 15,680 छात्रों को होगा फायदा
Daily Horoscope