• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड करेगा 1003 पदों पर भर्ती

Rajasthan Cooperative Recruitment Board will recruit 1003 posts - Jaipur News in Hindi

आर.सी.डी.एफ, डेयरी संघ, अपेक्स बैंक, सहकारी बैंकों एवं राजफैड़ के लिये होगी भर्ती

आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी


जयपुर, । सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने शनिवार को बताया कि राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से अपेक्स बैंक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं राजफैड के 14 विभिन्न श्रेणियों में 498 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पात्र अभ्यर्थी 11 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन एवं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 40 श्रेणियों में 505 पदों के लिये आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जायेगी।
दक ने बताया कि सहकार भर्ती बोर्ड भर्ती द्वारा आवेदन से लेकर परीक्षा सहित अंतिम परिणाम ऑनलाइन प्रक्रिया से संपादित किया जायेगा। चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं प्रामाणिकता को सुनिश्चित करने के लिये भर्ती बोर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया को आईबीपीएस एजेन्सी के माध्यम से संपादित की किया जा रहा है। आईबीपीएस एजेन्सी देश की राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों के लिये विभिन्न ग्रेड के ऑफिसर्स के लिये भर्ती संबंधी कार्य को करती है।
उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं में योग्यताधारी युवाओं के चयन से उन्हें रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही सहकारी संस्थाओं की कार्य क्षमता एवं सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी जिससे वे बेहतर ढंग से सदस्यों के हित में कार्य कर पायेंगी।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी रिक्तियों एवं परीक्षा की विस्तृत जानकारी तथा आवेदन के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सीसीटीवी की निगरानी में ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा तथा जैमर का भी प्रयोग किया जायेगा ताकि नकल और पेपर लीक संभव न हो सके। परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक हेल्पलाइन नम्बर 0141-2710072 या ईमेल helpdesk.rajcrb@rajasthan.gov.in पर संपर्क कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि अपेक्स बैंक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों से संबंधित 449 पदों में से वरिष्ठ प्रबंधक के 5, प्रबंधक के 101 पद, कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 7, बैंकिंग सहायक के 336 हैं। इन पदों में से 41 पद टीएसपी क्षेत्र तथा 6 पद बारां सहरिया क्षेत्र के लिये आरक्षित हैं।
इसी प्र्रकार राजफैड से संबंधित 49 पदों में से लेखाधिकारी के 2, एनीमल न्यूट्रीशन ऑफिसर के 1, प्रोग्रामर के 1, सहायक प्रबंधक (सामान्य) के 4, सहायक प्रबंधक (क्वालिटी कंट्रोल) के 11, कनिष्ठ लेखाकार के 11, कनिष्ठ सहायक के 12, ऑपरेटर (केटलफीड) के 3, फिटर के 2 तथा सूचना सहायक के 2 पद हैं।
आरसीडीएफ एवं जिला दुग्ध संघों से संबंधित 505 पदों में महाप्रबन्धक के 2, उपप्रबन्धक के 29, सहायक प्रबन्धक के 92, प्रोग्रामर के 2, क्लर्क ग्रेड-1 के 11, कनिष्ठ सहायक/क्लर्क ग्रेड-2 के 28, सांख्यिकी सहायक के 1, कम्प्यूटर ऑपरेटर/सहायक प्रोग्रामर के 7, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के 1, फील्ड मैन के 1, ड्राइवर के 9, स्टेनोग्राफर के 11, लेखाकार/सहायक लेखाधिकारी-2 के 3, कनिष्ठ लेखाकार के 21, फैरोमेन के 1, केयरटेकर के 1, सैल्स रिप्रेजेंटेटिव के 3, सैल्स इंस्पेक्टर के 2, असिस्टेंट डेयरी केमिस्ट के 6, लेब असिस्टेंट के 31, ऑपरेटर ग्रेड-2 के 43, जूनियर इंजीनियर सिविल के 1, वैल्डर के 2, इलेक्ट्रीषियन के 7, बॉयलर ऑपरेटर-2 के 10, फिटर के 5, रेफ्रिजिरेशन ऑपरेटर के 12, बॉयलर ऑपरेटर-1 के 2, एलएसएस के 5, डेयरी टेक्नीशियन के 14, सैल्समैन के 2, डेयरी सुपरवाइजर-3 के 32, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 6 तथा हैल्पर/डेयरी वर्कर के 87 पद है। टीएसपी क्षेत्र के लिये पृथक से क्लर्क ग्रेड-1 के 1, ऑपरेटर ग्रेड-2 के 5, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2, डेयरी सुपरवाइजर-3 के 4, ड्राइवर के 1 तथा वर्कर/हैल्पर के 2 पद सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan Cooperative Recruitment Board will recruit 1003 posts
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan cooperative recruitment board, career news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved