• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती-2025ः ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित करने के लिए अंतिम अवसर

Platoon Commander Direct Recruitment-2025: Last Chance to Withdraw Online Application - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा गृह रक्षा विभाग जयपुर, राजस्थान के लिए राजस्थान होम गार्ड एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम 2014 के अंतर्गत प्लाटून कमांडर पद के 84 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23.07.2025 से दिनांक 21.08.2025 तक आमंत्रित किये गए थे। बोर्ड के सचिव भागचंद बघेल ने बताया कि प्लाटून कमांडर पद के 84 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 22.11.2025 को किया जाएगा। उक्त परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने के इच्छुक आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन प्रत्याहरित करने हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। ऐसे आवेदक कुल 03 दिवस की अवधि में 10.10.2025 से 12.10.2025, 23.59 बजे तक SSO Portal पर login कर Recruitment Portal का चयन कर My Recruitment Section के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध Withdraw Button पर क्लिक कर अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रत्याहरित (Withdraw ) कर सकेंगें। विज्ञापन के अनुसार वांछित योग्यता नहीं होने के बावजूद भी इस अवधि में आवेदन पत्र प्रत्याहरित(Withdraw) नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध बोर्ड द्वारा पात्रता जांच उपरान्त विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी। उक्त भर्ती के ऑनलाईन आवेदन पत्रों में त्रुटि संशोधन हेतु 13.10.2025 से 19.10.2025, 23.58 बजे तक ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी OTR के समय दर्ज की गयी सूचनाओं (नाम, पिता, का नाम, जन्मतिथि, लिंग) तथा फोटो, हस्ताक्षर तथा शैक्षणिक योग्यता के अलावा शेष प्रविष्टियों में संशोधन कर सकेगा।
उक्तानुसार संशोधन रू.300/- का शुल्क ऑनलाईन भुगतान कर संशोधन कर सकेंगे। उक्त समय सीमा के पश्चात किसी भी स्थिति में बोर्ड द्वारा कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जावेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। इस हेतु बोर्ड द्वारा कोई भी ऑफलाईन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। विज्ञप्ति की शेष शर्ते पूर्व विज्ञापन संख्या 05/2025 दिनांक 17.07.2025 के अनुसार यथावत रहेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Platoon Commander Direct Recruitment-2025: Last Chance to Withdraw Online Application
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, online applications, rajasthan staff selection board, rssb, platoon commander, rajasthan home guard, home defense department jaipur, career news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved