|
- वर्चुअल माध्यम से परिणाम जारी, कुल सफलता दर 97.47% रही
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर। डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल स्थित सभागार में शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5) परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भीलवाड़ा के जहाजपुर पंचायत समिति कार्यालय से वर्चुअली जुड़कर परीक्षा परिणाम घोषित किया। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सफलता की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस वर्ष परीक्षा का कुल परिणाम 97.47% रहा।
इस मौके पर शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि इस बार परिणाम में पहले की तुलना में सुधार देखने को मिला है। इस मौके पर शिक्षा संकुल में परिणाम जारी करने के दौरान राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री सीताराम जाट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
97.29% छात्र एवं 97.66% छात्राएं सफल:
कक्षा 5 की परीक्षा का आयोजन 7 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच प्रदेश के 18,598 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। परीक्षा में कुल 13,30,190 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 12, 96,495 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल परीक्षा परिणाम 97.47% रहा, जो गत वर्ष की तुलना में लगभग 0.41% बेहतर है। परिणाम में छात्रों का उत्तीर्णता का प्रतिशत 97.29% रहा जबकि छात्राओं का 97.66% रहा है। छात्रों की तुलना में छात्राओं का परीक्षा परिणाम 0.37% श्रेष्ठ रहा है।
अगस्त में होगी पूरक परीक्षा:
परीक्षा में प्रविष्ट समस्त परीक्षार्थियों में से कुल 2,145 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है, जिनका परिणाम पृथक से जारी किया जाएगा। कुल 31,550 परीक्षार्थी एक या अधिक विषयों में पूरक श्रेणी में वर्गीकृत हुए हैं। पूरक परीक्षा का आयोजन अगस्त 2025 में किया जाएगा। इस परीक्षा के परिणाम में परीक्षार्थियों की अंकतालिका में अंकों का अंकन न किया जाकर ग्रेड जारी की जाती है।
RAS मुख्य परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड अपलोड, अजमेर और जयपुर में 77 सेंटर पर चार पारियों में होगी परीक्षा
कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती- 2024, ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र नहीं भरने वाले 4 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर
डिप्टी कमांडेंट भर्ती 2025 - आयोग ने बढ़ाई आवेदन विथड्रॉ करने की अवधि, अपात्र आवेदक 22 जून तक कर ले आवेदन विथड्रॉ
Daily Horoscope