• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कॉस्ट एण्ड मेनेजमेन्ट अकाउन्टेन्ट्स परीक्षा परिणाम घोषित

Cost and Management Accountants Exam Result Declared - Jaipur News in Hindi

जयपुर, । जयपुर के मोहित सुखानी ने इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा दिसंबर 2022 में ली गई सीएमए इंटर मीडिएट परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जयपुर से मेरिट में स्थान बनाने वाले फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन स्तर के विद्यार्थियों के लिए सीएमए के झालाना डूंगरी स्थित जयपुर चैप्टर में विशेष सम्मान समारोह में सफल विद्याार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है। उत्तरोत्तर सफलता के लिए अनवरत प्रयास किया जाना होगा।
एमडी सिंह ने कहा कि लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने वाले जीवन की हर परीक्षाओं में सफल होते हैं।
कार्यक्रम में चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष देहदानी सीएमए के.सी. गुप्ता के परिजनों की और से फाइनल और इन्टर मीडिएट परीक्षा में जयपुर से मेरिट में प्रथम दो स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 5100/- 5100/- रूपये के चैक भेंट किये। चैप्टर के चेयरमैन सीएमए सुदर्शन नाहर ने बताया कि दिसंबर 2022 में हुई परीक्षा में जयपुर से फाइनल में 5 और इंटर मीडिएट में 12 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट में स्थान बनाया। उन्होंने बताया कि जयपुर केंद्र से सीएमए फाइनल में 20 दशमलव 52 प्रतिशत और इंटर मीडिएट में 29 दशमलव 83 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।
चैप्टर के चेयरमेन सीएमए सुदर्षननाहर ने बताया कि इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की दिसम्बर 2023 में होने वाली फाउन्डेषन, इन्टरमीडिएट व फाइनलपरीक्षा के लिए रजिस्ट्रेषन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है।
इन्टरमीडिएट-मोहित सुखानी-1, हिमांशु वर्मा 12, त्रिशिर गोयल-13, कनिका अग्रवाल-28, दिनेष मेथवानी-29, तनीषा जैन-31, यश कुमार-35, खुषी चौधरी-39, साहिल खानवानी-43, साक्षी जैन-43, सिद्धि अग्रवाल-49, व अंकित अग्रवाल-50 वी रेंक रही है। इसी तह से फाइनल में पायल जटयानी-16, सुेन्द्र तेजवानी-18 औ मनू शर्मा-43, पिं्रयांषु गुप्ता- 45,व हर्षित अग्रवाल 49 वी रेंक रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cost and Management Accountants Exam Result Declared
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cost and management accountants exam result, career news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved