जयपुर । सीएए और एनआरसी के विरोध में एक और अभिनेत्री और लेखिका सामने आ गई हैं। नाम है नंदिता दास। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने खुलकर सीएए और एनआरसी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में देश के स्टूडेंट्स ने आवाज उठाई है और इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नंदिता दास ने कहा कि यह एक ऐसा कानून है, जिसके जरिये आपसे भारतीय होने का सूबत मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह शाहीन बाग हर जगह बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है, जो पहली कभी नही थी। साथ ही देश की आर्थिक हालत में बदतर होते जा रहे हैं। उन्होने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब धर्म के नाम पर लोगों को विभाजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि फिल्मी जगत के लोग भी पहली बार इस तरह के कानून के खिलाफ बोलने लगे हैं और सभी को बोलने का हक है। वहीं नसीरूद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच बयानबाजी से नंदिता दास बयान देने से बचती नजर आईं।
मधुर भंडारकर ने बताया, नई फिल्म के लिए 'लॉकडाउन' को क्यों चुना
भोजपुरी फिल्म 'बोलो गर्व से वंदे मातरम' का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी बच्चन पांडे
Daily Horoscope