• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बॉलीवुड में छा गया जयपुर का वैभवः दोस्त के साथ बनाया चैनल, अब सफलता मचा रही है शोर

Jaipur Vaibhav has made his mark in Bollywood: He started a channel with a friend, and now his success is making waves. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। कुछ कर गुजरने का माद्दा हो तो रिस्क लेने से कौन डरता है। इस सफर में रास्ता खुद बनाना पड़ता है और मंजिल पाने से पहले की मुश्किलों से दो-चार होना पड़ता है। सफलता उन्हें ही हासिल होती है जो ना कुछ खो ने की चिंता करते हैं ना ही मुकाम हासिल करने में कोई जल्दबाजी दिखाते हैं। कुछ ऐसी ही जिंदगी है जयपुर के वैभव मुंजाल की जो जयपुर से स्कूलिंग कर बीटेक करने शिमला पहुंचे पर कॅरियर में कुछ और हासिल करना था। उनकी रीयल लाइफ रील के इर्दगिर्द कुछ ऐसी घूमी कि अपने दोस्त के साथ कंपनी बनाई और फिल्मी दुनिया में छा गए। उनका चलचित्र टॉक्स चैनल बड़ी-बड़ी फिल्मी हस्तियों को दर्शकों से मुखातिब करा रहा है। इस चैनल की प्रसिद्धि तो ऐसी की तीन लाख 32 हजार सब्सक्राइबर यू-ट्यूूब पर तो 5 लाख 19 हजार इंस्टाग्राम पर हैं। यू-ट्यूब पर 26 सौ वीडियो डाउनलोड हैं जिनकी हर महीने की व्यूअरशिप एक करोड़ से ज्यादा है। यहाँ तक कि प्रसिद्ध हॉलीवुड सीरियल गेम ऑफ थ्रोंस के सेट पर आयरलैंड में रील बनाने के लिए बुलाया है।
दो राजस्थानी छाेरों ने रची कामयाबी की कहानीः दरअसल वैभव मुंजाल की स्कूलिंग जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल से हुई। बारहवीं के बाद शिमला के पास जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल ब्रांच में दाखिल लिया। दाखिला तो ले लिया पर मन कहीं भटक सा गया था हिमाचल की वादियों में, फोटोग्राफी का शौक आगे बढ़ाने के लिए उसने ग्लोबल सिनेमा देखना शुरू कर दिया। कॉलेज में साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट जहां इंटर्नशिप के लिए कंपनियां ज्वॉइन कर रहे थे तब वैभव फिल्म इंडस्ट्री में द वायरल फिवर (टीवीएफ) में इंटर्नशिप ज्वॉइन की।
दोस्त सौरभ के साथ मुंबई पहुंचाः बीटेक करने के बाद वैभव ने मुंबई जाने का प्लान बनाया, उसने अपने बचपन के दोस्त रिश्ते में भाई सौरभ (श्रीगंगानगर) को भी साथ ले लिया। सौरभ भी फोटोग्राफी का शौकीन था। मुंबई में शुरुआती स्ट्रगल में उन्होंने लीप-लिपि, फेयर द वैल, प्लेटफार्म नंबर पौने दस जैसी शॉर्ट फिल्में बनाईं। जिन्हें काफी पसंद किया गया।
वैभव के इस संघर्ष के बीच उसके बड़े ब्रदर गौरव मुंजाल जो कि स्वयं अनअकेडमी के सीईओ हैं,ने उन्हें यू-ट्यूब चैनल बनाने का सुझाव दिया जो लोगों को अच्छी फिल्मों के बारे में लोगों को जानकारी दें, फिल्मी हस्तियों से लोगों को रूबरू कराएं। वैभव और सौरभ ने फिर चलचित्र टॉक्स चैनल बनाया। इस चैनल में वैभव फिल्मों की जानकारी देता है वहीं सौरभ प्रोडक्शन का काम संभालता है। चलचित्र टॉक्स में अब एक बड़ी टीम काम कर रही है, एडिटर, क्रिएटर, राइटर के साथ रिसर्च टीम पूरी शिद्दत से इस चैनल को और आगे बढ़ा रहे हैं।
कई फिल्मी सेलिब्रिटीजः चलचित्र टॉक्स की “द लाँगेस्ट इंटरव्यू “नामक सीरिज चल रही है। इस सीरिज में मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, रत्ना पाठक, अर्जुन कपूर, रिचा चढ्‌ढा, राज समानी,जैकी श्रॉफ,अनुराग कश्यप, अभिषेक उपमन्यु, वरूण ग्रोवर, राजकुमार राव, सौरभ द्विवेदी, मृणाल ठाकुर, नसरुद्दीन शाह, रोहण जोशी, जाकिर खान, कुणाल खेमू, विजय वर्मा , सान्या मल्होत्रा , कुमार सानू, कैलाश खेर, जीतू , कोंकणा सेनसहित अनेक बॉलीवुड एक्टर, डॉयरेक्टर व स्टैण्ड अप कॉमेडियन इसमें अपने-अपने किस्से शेयर कर चुके हैं।
यार फिल्म बनाओ तो मुझे भी रोल देनाः बीटेक के फाइनल ईयर में वैभव अपने ब्रांच हैड के पास पहुंचे। उनसे साफ-साफ कह दिया, मैं तो सिविल ब्रांच में काम करुंगा नहीं, फिल्मी दुनिया में जाऊंगा, आप फेल करेंगे तो मेरे छह महीने खराब हो जाएंगे। हैड ने वैभव को पास तो कर दिया पर यह कहा,यार जब तुम कोई फिल्म बनाओ तो मुझे रोल जरूर देना।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipur Vaibhav has made his mark in Bollywood: He started a channel with a friend, and now his success is making waves.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, courageto achieve, risk taking, journey, challenges, success achieved, own path, no haste, vaibhav munjal, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved