• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रसिद्ध फिल्म कलाकार व नृत्यांगना सुधा चन्द्रन आरआईसी में 22 मार्च को देंगी नृत्य प्रस्तुति

Famous film actress and dancer Sudha Chandran will give a dance performance at RIC on March 22 - Jaipur News in Hindi

जयपुर l मेंटर प्रसिद्ध फिल्म और टीवी कलाकार तथा नृत्यांगना सुधा चन्द्रन मुम्बई से आए अपने सहकलाकारों के साथ शनिवार को राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर (आर.आई.सी.) के मुख्य आडिटोरियम में संध्या 6.30 बजे से नृत्य प्रस्तुत करेगी ।


सुधा चन्द्रन विश्व प्रसिद्ध कृत्रिम अंग जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के स्वर्ण जयन्ती समारोह में यह प्रस्तुति मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और आमन्त्रित अतिथियों की उपस्थिति में देंगी । वह जयपुर फुट की ब्राण्ड एम्बेसेडर भी हैं।

बीएमवीएसएस. के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डीआर मेहता ने बताया कि सुधा चन्द्रन को 1981 में जब वह 16 वर्ष की थी, तमिलनाडू में एक सड़क दुर्घटना के कारण अपने दायें पैर को खोना पड़ा था। लेकिन एक पैर काटे जाने के बावजूद अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के बूते पर वह जयपुर आई और जयपुर फुट लगाकर चलने लगी। आत्मबल और विश्वास के साथ उन्होंने जयपुर फुट लगाकर अभ्यास शुरू किया और कुछ ही दिनों में वह भारत नाट्यम और अन्य नृत्य में पारंगत हो गई और देश विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन करने लगी। दो वर्षों में अपने पति रवि डांग के सहयोग और प्रेरणा से सुधा चन्द्रन जयपुर फुट से ऐसी नृत्य प्रस्तुति करने लगी मानों उनके कोई कृत्रिम पैर लगा ही न हो।

साठ वर्षीय सुधा चन्द्रन के संघर्ष से प्रेरित होकर उनकी जीवनी पर मयूरी नाम की तेलगु फिल्म का निर्माण हुआ जो बेहद सफल रही। 1984 में चित्र पट पर आई इस फिल्म का हिन्दी रूपान्तरण 'नाचे मयूरी" ने भी अपार सफलता अर्जित की। डीआर मेहता ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जयपुर फुट के निर्माण केन्द्र में ही हुई थी।

"नाचे मयूरी" में सुधा चन्द्रन ने जयपुर फुट पहनकर फिल्म में जो नृत्य प्रस्तुति दी थी वह दर्शक आज भी याद रखते है।

सुधा चन्द्रन ने तेलगु, हिन्दी, तमिल, कन्नड, मल्यालम आदि लगभग 80 फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं। वह टीवी की भी लोकप्रिय अभिनेत्री रही हैं और हिन्दी, तेलगु, तमिल और मल्यालम टीवी सीरियलों में कार्य कर चुकी हैं। उनके हिन्दी टीवी सीरियल रिश्ते, अपराजित, साहिल, चश्मेबदुर, हीना, कैसे कहूँ, कहीं किसी रोज, जमीन से आसमान तक, अद्धांगिनी और हाल ही में प्रदर्शित नागिन, बेकाबू, डोरी, सुहागन, जश्न के रंग और सफल होगी तेरी अराधना काफी लोकप्रिय रहे हैं।

सुधा चन्द्रन को 'मयूरी" के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार और टीवी सीरियल कहीं किसी रोज के लिए विशेष पुरस्कार और इसी तरह दक्षिणी भाषा में निर्मित कई टीवी सीरियलों में उत्कृष्ठ अभिनय का पुरस्कार मिला हैं।
इस समारोह का एक और आकर्षण मुम्बई के रेत कलाकृक्ति कलाकार राहुल आर्य की रेत कलान्त्रि द्वारा जयपुर फुट की 50 वर्षों की यात्रा का एनिमेशन द्वारा प्रस्तुति रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Famous film actress and dancer Sudha Chandran will give a dance performance at RIC on March 22
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, film, tv artist, dancer sudha chandran will give a dance performance in the presence of deputy chief minister diya kumari\r\n, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved