जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के स्तर से ही टिकटों का बंटवारा होना है, लेकिन इससे पहले प्रदेश के चार सह प्रभारियों पर पैनल में नाम जोड़ने को लेकर भेदभाव का आरोप लग गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं अब शनिवार को हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, संगठन महासचिव अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि चार सह प्रभारियों तरुण कुमार, देवेंद्र यादव, विवेक बंसल और काजी निजामुद्दीन को बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी फटकार लगा चुके है। ग्राउंड रिपोर्ट सही नहीं आने और पैनल में पैराशूट और अपराधी प्रवृत्ति के प्रत्याशियों के नाम सामने आने से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भड़के हुए है। वहीं कुछ ऐसे प्रत्याशियों के नाम पैनल में शामिल है, जो दोनों ही पार्टियों से रुपयों के बलबूते टिकट मांग रहे है। इसके चलते अब कांग्रेस अध्यक्ष ने नई पैनल की लिस्ट मांगी है।
आपको बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई बार यह बयान दे चुके है कि पैराशूट प्रत्याशी को टिकट नहीं मिलेगा। सिर्फ स्थानीय क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाएगा।
सोनिया गांधी की लोकप्रियता में आई भारी गिरावट- सर्वे
आईपीएल 2022 - राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
भारतीय परिवार बढ़ते खर्च से परेशान नजर आ रहे हैं- सर्वे
Daily Horoscope