• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर में स्कोडा ऑटो इंडिया का नया शोरूम लॉन्च, साइशा मोटर्स के साथ शानदार शुरुआत

Skoda Auto India launches new showroom in Jaipur, makes a grand debut with Saisha Motors - Jaipur News in Hindi

जयपुर। स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने जयपुर शोरूम को अब और अधिक सुविधाजनक स्थान टोंक रोड पर स्थानांतरित कर दिया है। नया शोरूम 9000 वर्गफुट में फैला हुआ है और इसमें दो मंजिलें हैं। यहां ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा, जहां स्कोडा की नई कारों की पूरी रेंज के साथ-साथ स्कोडा सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कारों का भी बड़ा कलेक्शन उपलब्ध है। साइशा मोटर्स के सहयोग से स्थापित इस डीलरशिप का उद्घाटन स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जानेबा और साइशा मोटर्स के डीलर प्रिंसिपल साई गिरिधर की उपस्थिति में हुआ।

नई सुविधा के उद्घाटन पर बोलते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जेनेबा ने कहा, "2025 स्कोडा के लिए भारत में एक नए युग की शुरुआत है, जिसमें हमारी नई सब-4-मीटर एसयूवी ‘कीलाक़’ की लॉन्चिंग एक महत्वपूर्ण कदम है। हमने हाल ही में इसकी डिलीवरी शुरू की है और स्कोडा परिवार में नए ग्राहकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। भारत, यूरोप के बाहर, स्कोडा के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक बना हुआ है। हम भारत में अपने ब्रांड को और अधिक लोगों तक पहुंचाने और नए शहरों व समुदायों से जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जयपुर में यह नया शोरूम हमारे इस प्रयास का हिस्सा है, जो स्कोडा के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार ग्राहकों को एक उत्कृष्ट और सुविधाजनक अनुभव देगा। हमें साइशा मोटर्स के साथ अपने सहयोग को और मजबूत करने की खुशी है और हम जयपुर में अपने रिश्ते को और गहरा करने की उम्मीद करते हैं।" साइशा मोटर्स के साथ मिलकर स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने जयपुर शोरूम को एक नई और आधुनिक पहचान दी है, जिससे ग्राहकों को कार खरीदने का बेहतरीन अनुभव मिल सके।
नया शोरूम 9000 वर्गफुट में फैला है और इसकी दो मंजिलें इसे अधिक आकर्षक और आसानी से पहुंच योग्य बनाती हैं। यह सुविधा स्कोडा की नई कॉर्पोरेट आइडेंटिटी और डिजाइन (सीआईसीडी) फिलॉसफी के अनुरूप है, जिससे ग्राहकों को एक प्रीमियम और सुविधाजनक अनुभव प्राप्त होता है।
साइशा मोटर्स के डीलर प्रिंसिपल, साई गिरिधर ने कहा, "हम स्कोडा ऑटो इंडिया के साथ अपनी साझेदारी को जारी रखते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। यह नया शोरूम हमें ग्राहकों को और बेहतर रिटेल अनुभव देने में सक्षम बनाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि जयपुर और आसपास के ग्राहक विश्वस्तरीय सेवा और आतिथ्य का लाभ उठा सकें। हम इस बात से उत्साहित हैं कि अब ग्राहक स्कोडा की कारों को और अधिक आकर्षक और जुड़ाव बढ़ाने वाले माहौल में जान और समझ सकेंगे।" स्कोडा ऑटो इंडिया राजस्थान में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने की तैयारी में है।
कंपनी जयपुर, झुंझुनू, भरतपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा सहित प्रमुख शहरों में 6 नए टचपॉइंट खोलने की योजना बना रही है। यह विस्तार कंपनी की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों की सुविधा और पहुंच को और बेहतर बनाना है। 2021 में जहां स्कोडा ऑटो इंडिया के पास 120 टचपॉइंट थे, वहीं अब इसकी संख्या बढ़कर 270 से अधिक हो चुकी है। कंपनी अपने नेटवर्क को 350 से ज्यादा टचपॉइंट तक बढ़ाने के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है, ताकि पूरे भारत में ग्राहकों को बेहतरीन और सुविधाजनक अनुभव मिल सके। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Skoda Auto India launches new showroom in Jaipur, makes a grand debut with Saisha Motors
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, skoda auto india, showroom, tonk road, 9000 sqft, two floors, customer experience, new cars, certified pre-owned cars, saisha motors, dealership, petr janeba, brand director, sai giridhar, dealer principal, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved