• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भगवान में श्रद्धा और तीर्थाटन में घर के वास्तु का बड़ा योगदान

Vastu of the house has a big contribution in faith in God and pilgrimage - Jaipur News in Hindi

पिछले एक दशक में धर्म और ईश्वर के प्रति आस्था लोगों में बढ़ती जा रही है। इसका सबसे कारण भी वास्तु को माना जा सकता है। दरअसल वास्तु अनुरूप निर्माण करने को लेकर लोगों ने जागरूकता आई है। अपना घर बनाने से पहले लोग वास्तुशास्त्रियों से चर्चा और नक्शा आदि बनवाते हैं। कई लोग जो घर से अमीर है और अच्छा खासा पैसा खर्च कर सकते हैं वे तो वास्तुशास्त्रियों के मार्गदर्शन में ही मकान बनवाने लगे हैं।

वास्तु के विपरीत निर्माण से लोगों को जीवन में दिक्कतें आती हैं और समस्याओं के चलते उनका ईश्वर से विश्वास भी धीरे-धीरे खत्म हो जाता है। वे भगवान से विमुख होने लगते हैं। कहावत भी है कि सुख में सुमिरन सब करे, दुख में करे न कोय, जो दुख में सुमिरन करे तो दुख काहे को होय। लेकिन ये स्थापित तथ्य है कि भजन तभी संभव है जब पेट भरा हो। दूसरी कहावत इसी को लेकर है कि भूखे भजन न होय गोपाला। सब व्यक्ति के जीवन में समस्याएं और कमी होती है तो वह भगवान में ध्यान लगाने की बजाए अपनी समस्याओं से ही जूझता रहता है।
घर के वास्तु अनुरूप बने होने से व्यक्ति सुख पाता है तो उसे भगवान में भी आस्था होने लगती है। एक सर्वे के मुताबिक नास्तिक व्यक्ति भी वास्तु अनुरूप घर में आने के बाद आस्तिक हो सकता है और उसे भगवान की सत्ता में विश्वास होता है। घर में यदि आपका ईशान कोण जिसे उत्तर पूर्वी कोना कहते हैं, को यदि बिल्कुल वास्तु अनुरूप रखा जाए तो व्यक्ति की धर्म अनुकूल गतिविधियों में रूचि बढ़ती है।
ईशान कोण यदि उत्तर की तरफ बढ़ा हुआ हो तो व्यक्ति अधिक आस्थावान होगा। ईशान कोण को सदैव स्वच्छ रखें और उसे हल्का रखें। यहां पर किसी प्रकार का ऊंचा निर्माण न हो। इसी कोण में गंगाजल भरकर रखें और हर दिन इसकी साफ सफाई करते रहे। ईशान कोण यदि स्वच्छ होगा तो शरीर भी स्वस्थ रहेगा। स्वस्थ शरीर से भजन भाव में ध्यान बढ़ेगा। इसके अलावा सभी कोणों में वास्तु अनुरूप निर्माण होना और वहां किए जाने वाले रंग तथा रखे जाने वाले घरेलू सामान का भी बड़ा महत्व होता है।
कुल मिलाकर बात ये है कि वास्तु अनुरूप निवास का निर्माण होने से व्यक्ति का भगवान के प्रति विश्वास बढ़ता है। उसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने का और उनमें शामिल होने का अवसर प्राप्त होता है। तीर्थाटन के अवसर भी प्राप्त होते हैं। इसके विपरीत गलत तरीके से बनाए गए मकानों में रहने वालों को ऐसे अवसर बहुत कम मिलते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vastu of the house has a big contribution in faith in God and pilgrimage
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: peoples faith, religion and god, increasing faith, vastu shastra, \r\nbuilding according to vastu, consultation, vastu experts, vastu map preparation, wealthy homeowners, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, astrology in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved