• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

नशा मुक्त समाज के लिए पूरे देश में एक साथ उठाए जाएं ठोस कदम: मुख्यमंत्री

यूपीए सरकार में हुई अधिकार आधारित युग की शुरूआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा और रोजगार का अधिकार (मनरेगा) के माध्यम से यूपीए सरकार ने देश में अधिकार आधारित युग की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि जीवन की गुणवत्ता के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जरूरी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी पिछली सरकार ने निःशुल्क दवा योजना शुरू की, जो बेहद सफल रही। गुजरात सहित कई राज्यों ने इस योजना का अध्ययन करवाया। अब इस योजना के तहत कैंसर, हृदय रोग, गुर्दा रोग जैसी गंभीर बीमारियों की दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हमारे प्रयासों को सराहा
गहलोत ने कहा कि सर्वोदय दिवस के अवसर पर 30 जनवरी, 2019 को राज्य स्तरीय नशा मुक्ति अभियान प्रारम्भ किया गया। इसके तहत 1 करोड़ 14 लाख लोगों ने तम्बाकू उपयोग नहीं करने की शपथ ली। इस अभियान को एशिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड, इंडिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड तथा वल्र्ड रिकाॅर्ड आॅफ इंडिया में दर्ज किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रदेश को तम्बाकू निषेध के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किया है, जो हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी।

राइट टू हैल्थ और मिलावटखोरी पर लाएंगे कानून
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि हमारा प्रदेश रोग मुक्त हो। इसके लिए हम शीघ्र ही राइट टू हैल्थ और मिलावटखोरी रोकने के लिए कानून लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से ही आज प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं में माॅडल बनकर उभरा है। राज्य के 7 करोड़ से अधिक लोगों को निशुल्क दवा योजना का लाभ मिल रहा है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की मुहिम को सफल बनाएंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन डायरेक्टर डाॅ. समित शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। निदेशक, जनस्वास्थ्य डाॅ. वीके माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को किसी भी तरह के तम्बाकू उत्पाद एवं नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने तथा अपने मित्रों, परिचितों और परिजनों को भी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधायक गंगा देवी, राजस्थान मेडिकल सर्विस काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुरेश गुप्ता, अतिरिक्त मिशन निदेशक शंकरलाल कुमावत सहित अन्य अधिकारी, एनजीओ के प्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

Web Title-For the drug addicts to be taken together all over the country, concrete steps: CM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister ashok gehlot, anti-narcotics society, hypothesis realization, concrete steps, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, news in hindi, for the drug addicts to be taken together all over the country, concrete steps cm
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved