• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिव्यांगजनों के लिए सोमवार से लगेंगे विशेष कैम्प

Special camps will be held from Monday for the special person - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान के तहत जयपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में दिव्यांगजनों के ऑनलाईन पंजीकरण के लिए सोमवार से बुधवार तक विशेष कैम्प आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ईदगाह में वार्ड 67, 68 एवं 86 से सम्बंधित कच्ची बस्तियों में रहने वाले दिव्यांगजनों के लिए कैम्प आयोजित होगा। इसमें वार्ड 67 के तहत आने वाली कच्ची बस्तियों गोटे वालो की बगीची, आमागढ़ कच्ची बस्ती, शक्तिनगर, गोवर्धनपुरी एवं सूर्यनगर कच्ची बस्ती क्षेत्र के दिव्यांगजन लाभांवित होंगे। इसी प्रकार वार्ड 68 की ईदगाह कच्ची बस्ती, लबलबी कोठी, करीम कालोनी एवं रीछ बंदर कालोनी तथा वार्ड 86 के तहत बासबदनपुरा क्षेत्र के दिव्यांगजनों को इस विशेष शिविर के माध्यम से लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार (26 सितम्बर) को सत्यसाई कालेज फोर वूमन, जवाहर नगर में वार्ड 62 (जवाहर नगर टीला नम्बर 1 से 7) तथा वार्ड 61 (सिन्धी कॉलोनी कच्ची बस्ती एवं जवाहर नगर) के लिए विशेष शिविर आयोजित होंगे। मंगलवार को ही सोमेश्वरी स्कूल में वार्ड 60 क्षेत्र से सम्बंधित झालाना बाईजी की कोठी ए व बी, इन्दिरा कालोनी कच्ची बस्ती व गुरू तेग बहादुर कच्ची बस्ती तथा वार्ड 51 की झालानी तलाई कच्ची बस्ती, झालाना महल कच्ची बस्ती एवं कुण्डा कच्ची बस्ती के लिए कैम्प लगेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि बुधवार (27 सितम्बर) को वार्ड 24 के बस्सी पीतामपुरा, वार्ड 81 के इन्दिरा वर्मा कालोनी, टाटा नगर, शिवाजी नगर, ओम शिव शक्ति कालोनी, गुर्जर बस्ती, विश्वकर्मा कालोनी तथा वार्ड 80 के कसाई बस्ती, नायक बस्ती, पटेल नगर, व्यास कालोनी, राणा कालोनी, तेलीपाड़ा, पर्वतीय कालोनी, बन्धा बस्ती, बेरिया बस्ती एवं पशुपति चन्द्रशेखर बगीची क्षेत्र के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजोरिया (शास्त्रीनगर थाना सर्किल के पास) में विशेष शिविर आयोजित होगा। बुधवार को ही वार्ड 23 के तहत रामनगर शॉपिंग सेंटर, जेपी कालोनी प्रथम व तृतीय तथा लंकापुरी तथा वार्ड 82 से सम्बंधित संजय नगर भट्टा बस्ती, श्रीराम टीला, राजीव नगर, शहीद इन्दिरा ज्योति नगर एबीसी, न्यू संजय नगर, बजरंग नगर, विजय नगर, बिहारी टीला, फिरदोस मस्जिद के सामने, संजय नगर और भौमिया बस्ती के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, द्वारकापुरी में विशेष योग्यजन के पंजीकरण के लिए कैम्प आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर ने इन कैम्पों में दिव्यांगजनों के पंजीकरण से सम्बंधित कार्यों के संचालन एवं मॉनिटरिंग आदेश जारी कर प्रभारी अधिकारी, व्यवस्थापक एवं नोडल अधिकारियों को नियुक्त करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। साथ ही समुचित व्यवस्थाओं की देखरेख एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नगर निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार तथा शिक्षा विभाग के जिला अधिकारियों को पाबंद किया है। 21 प्रकार की डिसेबिलिटीज का होगा पंजीयन
इन शिविरों में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत सूचीबद्ध सभी 21 प्रकार की डिसेबिलिटीज का पंजीयन कराया जा सकेंगा। इनमें अंधता, अल्प दृष्टि, कुष्ठ रोग मुक्त, श्रवण बाधित, चलन निःशक्तता, बौनापन, बौद्धिक क्षमता, मानसिक रोगी, स्वलीनता, प्रमस्तिष्क घात, मांसपेशीय दुर्विकास, क्रोनिक न्यूरोलोजिकल कण्डीशन, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी, मल्टीपल स्कलेरोसीस, थैलेसीमिया, वाक् एवं भाषा निःशक्तता, हीमोफीलिया/अधिरक्तस्राव, सीकल सैल डिजीज, बहु निःशक्तता, तेजाब हमला पीड़ित एवं पार्किन्संस रोग से संबंधित डिसेबिलिटीज शामिल है।
ये लाने होंगे दस्तावेज
शिविरों में पंजीयन के लिए दिव्यांगों को अपना आधार/भामाशाह कार्ड, निर्धारित प्रपत्र में आय प्रमाण-पत्र तथा निःशक्तता प्रमाण-पत्र साथ लाना होगा, उनका शिविरों में रजिस्टे्रशन ई-मित्र के माध्यम से निःशुल्क किया जाएगा। जिन दिव्यांगों के भामाशाह एवं आधार कार्ड नहीं बने है उनके भामाशाह व आधार कार्ड इन शिविरों में मुफ्त बनाए जाएंगे तथा रजिस्टे्रशन भी किया जाएगा। इसके लिए दिव्यांगों को अपना मतदाता पहचान-पत्र एवं राशन कार्ड साथ लाना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Special camps will be held from Monday for the special person
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, nager nigam, special camps will be held from monday for the special person, news in hindi, latest news in hindi, news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved