जयपुर। साधना को विशिष्ट समय पर, विशिष्ट स्थान पर, साधना के निर्धारित अनुशासन के साथ किया जाये तो साधना चमत्कारिक परिणाम देने लगती है। यही कारण है कि परम पूज्य गुरुदेव ने दोनों नवरात्रियों में अनुष्ठान कर सभी परिजनों को शक्ति संचय करने को कहा है और वह साधना भी ऐसे शक्तिस्थल पर हो जहाँ लाखों का मंत्र जाप हो चुका हो व निरंतर साधनात्मक गतिविधियां चल रही हो, साधना बहुत प्रभावकारी हो जाती है । इसी को मध्य नजर रखते हुए नैष्टिक साधकों के लिये वेदना निवारण केन्द्र मानसरोवर पर 22 मार्च से 30 मार्च तक नौ दिवसीय साधना का कार्यक्रम रखा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साधना कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा—
आरती प्रात: 5-30 से 6-00
ध्यान प्रात: 6-00 से 6-30
सामूहिक जप प्रात: 6-30 से 8-00
हवन प्रात: 8-00 से 9-30
(प्रात: 9-30 से सांय 5-30 तक भी जप का कार्यक्रम चलेगा)
आरती सांय 5-30 से 6-00
नाद योग सांय 6-00 से 6-30
भजन कीर्तन सांय 6-30 से
दीप यज्ञ—29 मार्च सांय 5 बजे
पूर्णाहुति 30 मार्च को होगी।
सभी परिजनों से अनुरोध है कि साधना के अधिकतम कार्यों में सपरिवार भाग लेकर पुण्य अर्जित करें। कृपया सामूहिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिये अपना रजिस्ट्रेशन राजकुमारी जी ( 9602514188) को एवं भोजराज जी पारीक ( 9636982759) को करा दे।
निवेदक
नेतराम शर्मा, व्यवस्थापक (9413333277)
आर.डी.गुप्ता शांतिकुंज प्रतिनिधि (8930784992 )
वेदना निवारण केन्द्र मानसरोवर जयपुर
432 करोड़ की कमाई कर चुकी आदिपुरुष, 16 जून से होगी लाभान्वित
तमिल फिल्म 'थेरी' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे वरुण धवन और अनुष्का शर्मा
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद इलियाना ने शेयर की बॉयफ्रेंड की पहली झलक
Daily Horoscope