जयपुर। सोडाला, गुर्जर की थड़ी क्षेत्र की ज्योति कलश यात्रा 11 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे ओंकारेश्वर मंदिर 80 फीट रोड शांति नगर CAP academy के सामने से रवाना होगी।
चेतना केंद्र सोडाला की सूचना के मुताबिक यह ज्योति कलश यात्रा सुबह 8:00 बजे ओंकारेश्वर मंदिर 80 फीट रोड शांति नगर CAP academy के सामने से रवाना होकर, नीलकंठ महादेव मंदिर, प्रज्ञा कुंज, प्रेम नगर प्रथम, राधा गोविंद मंदिर, पंचवटी कॉलोनी पार्क वाला मंदिर, चंपा नगर, मोती नगर से होते हुए गुर्जर की थड़ी चौराहा आएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके साथ ही यह यात्रा सुल्तान नगर, झटपट बालाजी, राधा विहार, रूप विहार, नरेंद्र नगर, एसबी विहार, रामनगर विस्तार, सामुदायिक केंद्र डिस्पेंसरी रामनगर, मेहता गार्डन, सर्वेश्वर महादेव मंदिर, ज्योतिराव फूले कॉलेज, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, सीतादेवी हॉस्पिटल होते हुए उमा पथ, राधा कृष्ण मंदिर पहुंचेगी। राधा कृष्ण मंदिर में दीप यज्ञ के साथ यात्रा को विश्राम दिया जाएगा।
कांटा लगा....मिर्गी मुद्रा से निकलेगा एपिलेप्सी का कांटा !
मलाइका से पहले शिल्पा को ऑफर हुआ था छैय्या छैय्या, मोटापे की वजह से निकला हाथ से
धर्मेंद्र ने बॉबी और सनी के साथ मनाया जन्मदिन, हेमा मालिनी ने बताया-सपनों का राजकुमार
Daily Horoscope