1. शिविर आवासीय होगा। साधको के लिये भोजन, आवास की निशुल्क सुविधा रहेगी।
2.
इस शिविर में प्रवेश केवल रजिस्टर्ड साधकों के लिये ही उपलब्ध रहेगा। केवल
25 साधकों के लिये साधना की व्यवस्था रहेगी। जो पहले 25 रजिस्ट्रेशन होंगे
वे ही इस शिविर में भाग ले सकेंगे। रजिस्ट्रेशन शक्तिपीठ सहायक व्यवस्थापक
सोहनलाल जी शर्मा को टेलीफोन नम्बर 9414606159 पर टेलीफोन करके करा सकते
हैं।
3. साधकों को 24000 गायत्री मंत्र का अनुष्ठान करना जरूरी होगा व निर्धारित दिनचर्या का पालन करना होगा।
4. शांतिकुंज की दिनचर्या के अनुसार रोजाना ध्यान, आरती, नादयोग आदि की व्यवस्था रहेगी।
5. दैनिक यज्ञ की व्यवस्था रहेगी।
6. सुबह ग्रीन जूस की व्यवस्था रहेगी व सात्विक आहार की व्यवस्था रहेगी जो lifestyle disease यथा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोग आदि को दूर करने में सहायक होगी।
7. दिन में सामूहिक स्वाध्याय व समूह चर्चा का क्रम रहेगा।
8. सांय आरती के बाद संगीत, प्रवचन, शांतिकुंज vedio आदि का क्रम रहेगा।
9. जिन परिजनों के रजिस्ट्रेशन 18 मार्च तक हो जाएंगे वे ही साधना शिविर में भाग ले सकते हैं।
समन्वयक ,गायत्री परिवार जयपुर
व्यवस्थापक गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी
रामबाबू सिंघल
घोषित हुई कैप्टन मिलर की प्रदर्शन तिथि, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका
इस महीने से शुरू होगी कांतारा-2 की शूटिंग, 2024 के मध्य में होगी प्रदर्शित
विजय देवरकोंडा ने की एनिमल के टीजर की तारीफ, रूमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना को कहा डार्लिंग
Daily Horoscope