जयपुर। साधना को विशिष्ट समय पर, विशिष्ट स्थान पर, साधना के निर्धारित अनुशासन के साथ किया जाये तो साधना चमत्कारिक परिणाम देने लगती है। यही कारण है कि परम पूज्य गुरुदेव ने दोनों नवरात्रियों में अनुष्ठान कर सभी परिजनों को शक्ति संचय करने को कहा है और वह साधना भी ऐसे शक्ति स्थल पर हो जहाँ प्राण प्रतिष्ठा वंदनीया माताजी के द्वारा की गयी हो व जहाँ शांतिकुंज की दिनचर्या के अनुरूप साधनात्मक वातावरण हो, वहाँ साधना बहुत प्रभावकारी हो जाती है। इसी को मध्य नजर रखते हुए नैष्टिक साधकों के लिये गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी पर 22 मार्च से 30 मार्च तक नौ दिवसीय आवासीय साधना शिविर रखा गया है। साधना शिविर की निम्न विशेषताएँ रहेगी—
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अहमदाबाद पहुंचे राजकुमार और तृप्ति, उठाया गुजराती थाली का लुत्फ
मनीषा कोइराला ने शांति और सुकून के लिए नई जगह तलाशी, यहां पढ़ें
जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीकेंड प्लान
Daily Horoscope