गर्भोत्सव संस्कार गैलेरी का उद्घाटन
श्रेष्ठ संतान के लिए किए
जाने वाला वैदिक कालीन पुंसवन संस्कार भी हॉस्पिटल में शुरू हो गया है।
अपनी भावी संतान को अच्छा बनाने के लिए लोग यह संस्कार यहाँ करवा सकेंगे।
हॉस्पिटल में गर्भोत्सव संस्कार गैलेरी का उद्घाटन किया गया। यज्ञ में
शामिल होने आए लोगों ने गैलेरी का अवलोकन किया। गर्भोत्सव संस्कार गैलेरी
में गर्भस्थ शिशु और भावी माता से जुड़ी जानकारी वैज्ञानिक ढंग से
प्रदर्शित की गईहै। इस दौरान डॉक्टर अनिल शर्मा और डॉक्टर आनन्दी शर्मा ने
कहा कि गर्भ में पल रहा शिशु चाहे वह लडक़ा हो या लडक़ी अपने साथ श्रेष्ठ
संस्कार लेकर आए। विज्ञान भी यह मानता है कि बच्चे का मस्तिष्क का 80
प्रतिशत विकास गर्भ के नौ माह और पांच साल में हो जाता है। हर माह एक और 15
तारीख को गायत्री परिवार के माध्यम ये हॉस्पिटल में गर्भोत्सव संस्कार
निशुल्क करवाया जाएगा।
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope