जयपुर। चैत्र के वासंती नवरात्र के दौरान रविवार को छोटी काशी में यज्ञ सहित धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और विश्वास के साथ कार्यक्रमों में सहभागिता की। इसी कड़ी में गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा की ओर से नींदड़ की सन सिटी फेस दो में गायत्री महायज्ञ हुआ। व्यास पीठ से महेंद्र कुमार और मनोज पारीक ने कहा की यज्ञ केवल धार्मिक कर्मकांड मात्र नहीं है, इसका वैज्ञानिक और आध्यात्मिक महत्व भी है। यज्ञ हमें सामूहिक रूप से एकजुट होने की प्रेरणा देता है । मुख्य यजमान भरतपुर के जिला न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल ने सपत्नीक वेदमाता गायत्री सहित अन्य आह्वावित देवी देवताओं का पूजन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करीना ने एयरपोर्ट पर सेल्फी मांगने वाले फैन को नजरअंदाज किया, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
विक्की का खुलासा- सारा ने 1600 रुपये का तौलिया खरीदने पर मां अमृता सिंह को डांटा
बच्चों के साथ अपने व्यवहार को लेकर सावधान रहे माता-पिता: निम्रत कौर
Daily Horoscope