• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गायत्री परिवार : सालगिरह पर केक कटवाने का नहीं हवन करवाने का चलन

Gayatri family: instead of cutting the cake on the anniversary, it is a practice to have a havan - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर शहर में स्थापित गायत्री परिवार की शक्तिपीठ इन दिनों सालगिरह पर केक कटवाने की बजाय लोगों को हवन करवाने के लिए प्रेरित कर रही है। शुभ अवसर पर केक की जगह दिनों-दिन दीपयज्ञ या हवन करवाने का चलन बढ़ता जा रहा है। इसके लिए गायत्री परिवार से जुड़े सदस्य शहर के हर कोने में उपलब्ध है।


गायत्री परिवार के सदस्य एक फोन पर सूचना मिलते ही संबंधित के घर दीपयज्ञ व हवन करवाने के लिए पहुंच जाते हैं। इसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। वहीं हवन में जो दान-दक्षिणा का चढ़ावा आता है, उसकी भी शांति कुुंज हरिद्वार केन्द्र के नाम से रसीद काट देते हैं। साथ ही गायत्री परिवार का अभी हर घर दीपक, घर-घर दीपक जलाने का अभियान जोर-शोर से चल रहा है। हवन व दीपयज्ञ से अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे के लिए गायत्री परिवार की शाखा जागृति सदस्य प्रचार प्रसार कर रहे है। इसके साथ ही भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संस्कार करवा रहे हैं।

15 साल से रोज आर्य समाज संस्था में हो रहा है हवन
आदर्श नगर आर्यसमाज में पिछले 15 साल से रोजाना हवन हो रहा है। वहीं यहां पर भी जन्म दिन हो या शादी की सालगिरह पर लोग हवन करवाते हैं। आर्य समाज के कार्यकारी प्रधान रवि नैयर ने बताया कि 150 ग्राम लकड़ी व गौकाष्ठ के माध्यम से पंडित हवन करवाते हैं। सामग्री सहित हवन के लिए कोई राशि नहीं ली जाती है। सभी कार्य निशुल्क करवाएं जाते हैंं।

बच्चों के जन्मदिन पर हवन व दीपयज्ञ के दौरान उनको संकल्प दिलवाए जाते हैं, ताकि वो अपनी संस्कृति से जुड़े रहे और संस्कारों का पालन करें। जैसे स्कूली बच्चों को नैतिक गुणों के विकास के लिए आलस्य त्यागना, गायत्री मंत्र का जाप करना, घर में सामूहिक आरती में शामिल होना, पढ़ाई करना, घर में बड़ों को प्रणाम या पैर छूकर आशीर्वाद लेना, झूठ नहीं बोलना सहित अन्य कार्य। वहीं हर उम्र के हिसाब से संकल्प दिलवाया जाता है।

ब्रह्मपुरी व वाटिका में मुख्य शक्ति पीठ व 24 चेतना केन्द्र
शहर में गायत्री परिवार के दो मुख्य शक्तिपीठ स्थापित हैं, जो ब्रह्मपुरी व वाटिका में हैं। इसके साथ ही शहर में अलग-अलग जगह पर 24 चेतना केन्द्र खुले हैं। इनकी ओर से सतत अभियान चलाया जा रहा है, जो घर-घर दीपक, हर घर दीपक, पुंसवन संस्कार, नामकरण संस्कार, पंच तत्व पूजन, दीपयज्ञ व हवन करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gayatri family: instead of cutting the cake on the anniversary, it is a practice to have a havan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gayatri family instead of cutting the cake on the anniversary, it is a practice to have a havan, news in hindi, latest news in hindi, news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

गॉसिप्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved