जयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से निकाली जा रही ज्योति कलश रथ यात्रा का रविवार को जयपुर के दुर्गापुरा इलाके में करीब 150 स्थानों पर सामूहिक पूजन हुआ। इसकी शांतिकुंज पोर्टल पर रिपोर्ट सबमिट की गयी।
रविवार को दुर्गापुरा क्षेत्र के शांति नगर, गोपाल नगर, अशोक विहार एक्सटेंशन, भगीरथ नगर, कृष्णा नगर, पुष्पांजलि कॉलोनी, महावीर नगर 2 ,गायत्री नगर ,पृथ्वीराज नगर, नालंदा कॉलोनी में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली गयी। इस दौरान शांतिनगर के पार्षद पूरी यात्रा में ज्योति कलश के साथ रहे। ज्योति कलश रथ यात्रा का विशेष रूप से शांतिनगर, गोपाल नगर, अशोक विहार ext, भगीरथ नगर, कृष्णा नगर, पुष्पांजलि कॉलोनी में सड़कों पर समूह में स्वागत करने वालों का तांता लगा रहा। सड़कों पर आरती की थाली व दीपक सजा कर लोग घरों के सामने खड़े थे। रास्ते के सभी मंदिरों पर स्वागत किया गया। महावीर नगर 2 में अच्छी संख्या में मंदिर पर परिजनों ने स्वागत किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांटा लगा....मिर्गी मुद्रा से निकलेगा एपिलेप्सी का कांटा !
मलाइका से पहले शिल्पा को ऑफर हुआ था छैय्या छैय्या, मोटापे की वजह से निकला हाथ से
धर्मेंद्र ने बॉबी और सनी के साथ मनाया जन्मदिन, हेमा मालिनी ने बताया-सपनों का राजकुमार
Daily Horoscope