जयपुर। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 2400 तीर्थों का जल एवं रज संग्रहित कर विश्व शांति, पर्यावरण संरक्षण, मानव कल्याण एवं गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित ज्योति रथ कलश यात्रा आज 28वें दिन न्यू सांगानेर रोड स्थित एसबीबीजे कॉलोनी, उदय नगर गणेश नगर ,राजेंद्र प्रसाद नगर एवं कृष्णापुरी मैं पहुंची।
यहां गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता नवल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने ज्योति कलश की पूजा की। ज्योति कलश के दर्शन करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए पुष्प वर्षा के साथ ज्योति कलश का स्वागत किया एवं ज्योति कलश की आरती कीl गायत्री परिवार के लोगों ने हम सुधरेंगे युग सुधरेगा हम बदलेंगे युग बदलेगा जैसे नारों से आसपास का वातावरण गुंजित कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गायत्री परिवार के जोन प्रभारी एवं मुख्य ट्रस्टी ओम प्रकाश अग्रवाल के अनुसार यह रथ यात्रा शांतिकुंज हरिद्वार में 1926 से प्रज्वलित अखंड दीपक के 2026 में 100 वर्ष होने के उपलक्ष्य एवं गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की सहधर्मिणी एवं महान साधिका भगवती देवी शर्मा के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में आयोजित की जा रही है।
गायत्री परिवार जयपुर शहर जिला संयोजक केदार शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में यात्रा का शुभारंभ 6 नवंबर को हुआ था तथा यह यात्रा 8 दिसंबर तक जयपुर शहर में आयोजित होगी तत्पश्चात ग्रामीण क्षेत्रों में ज्योति रथ कलश यात्रा का संचालन होगाl यात्रा का समापन बसंत पंचमी 2026 में होगा। - प्रेस रिलीज
मैं शराब के नहीं, सफलता और अहंकार के नशे में था : राम गोपाल वर्मा
168% के मुनाफे में अमिताभ बच्चन ने बेचा आलाशीन अपार्टमेंट, 31 करोड़ में खरीदा
मराठी फिल्मों के बेहतरीन अभिनेता योगेश महाजन का निधन, कर रहे थे शिव शक्ति की शूटिंग
Daily Horoscope