हनुमानगढ़। अंगदान महादान के संकल्प के साथ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी की जिला इकाई की और से कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में सोसाइटी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिड़ला ने कहा कि प्रदेशव्यापी अंगदान महादान कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा हैं। जिले में रेडक्रॉस सोसायटी के लिए स्थाई जगह, टीबी के मरीजों को निक्षय मित्र से जोड़ना, एनीमिया के साथ जोड़ने, गांवों तक सोसाइटी के प्रचार प्रसार के बात कही। प्रदेश अध्यक्ष ने सीएचसी कैनाल कॉलोनी तथा एसकेडी यूनिवर्सिटी में पौधारोपण भी किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यशाला में जिला इकाई के सचिव रामनिवास मांडन ने बताया कि सोसाइटी के माध्यम से गोगामेड़ी और भद्रकाली मेले में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता हैं। बालिकाओं को हाईजीन किट का वितरण किया जा रहा है। सीएचसी कैनाल कॉलोनी के 10 बेड के एक वार्ड में बेहतर सुविधाओं का विकास किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने एंबुलेंस तथा दुर्लभ ग्रुप के ब्लड संग्रहण जैसे मुद्दे रखे।
कार्यशाला में एडीएम उम्मेदीलाल मीना ने नशा मुक्ति के जागरूकता अभियान में सहभागिता, पौधारोपण के कार्यों में सहयोग करने का आह्वान किया। रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों ने बेहतर संवाद के लिए समय-समय कार्यशाला आयोजित करने की बात रखी। प्रचार प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक सदस्यों को शामिल करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।
कार्यशाला में सोसाइटी के प्रदेश सचिव जगदीश जिंदल, सीईओ सुनीता चौधरी, एडिशनल एसपी प्यारेलाल मीणा, जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ. पीसी बंसल, सदस्य भारतेंदु सैनी, सदस्य संतोष राजपुरोहित, मोहित बलाडिया, कर्नल राजेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में दो फूट : अबू आजमी ने किया ऐलान, MVA से अलग होगी समाजवादी पार्टी
अपहरण कर वसूले 8 लाख रुपये, कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्ज कराई FIR
भाजपा जिन मुद्दों को अनदेखा करती है, उन्हें संसद में उठाएंगी प्रियंका गांधी : रॉबर्ट वाड्रा
Daily Horoscope