• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंगदान महादान को लेकर कार्यशाला आयोजित

Workshop organized for organ donation Mahadaan - Hanumangarh News in Hindi

हनुमानगढ़। अंगदान महादान के संकल्प के साथ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी की जिला इकाई की और से कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में सोसाइटी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिड़ला ने कहा कि प्रदेशव्यापी अंगदान महादान कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा हैं। जिले में रेडक्रॉस सोसायटी के लिए स्थाई जगह, टीबी के मरीजों को निक्षय मित्र से जोड़ना, एनीमिया के साथ जोड़ने, गांवों तक सोसाइटी के प्रचार प्रसार के बात कही। प्रदेश अध्यक्ष ने सीएचसी कैनाल कॉलोनी तथा एसकेडी यूनिवर्सिटी में पौधारोपण भी किया।


कार्यशाला में जिला इकाई के सचिव रामनिवास मांडन ने बताया कि सोसाइटी के माध्यम से गोगामेड़ी और भद्रकाली मेले में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता हैं। बालिकाओं को हाईजीन किट का वितरण किया जा रहा है। सीएचसी कैनाल कॉलोनी के 10 बेड के एक वार्ड में बेहतर सुविधाओं का विकास किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने एंबुलेंस तथा दुर्लभ ग्रुप के ब्लड संग्रहण जैसे मुद्दे रखे।

कार्यशाला में एडीएम उम्मेदीलाल मीना ने नशा मुक्ति के जागरूकता अभियान में सहभागिता, पौधारोपण के कार्यों में सहयोग करने का आह्वान किया। रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों ने बेहतर संवाद के लिए समय-समय कार्यशाला आयोजित करने की बात रखी। प्रचार प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक सदस्यों को शामिल करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

कार्यशाला में सोसाइटी के प्रदेश सचिव जगदीश जिंदल, सीईओ सुनीता चौधरी, एडिशनल एसपी प्यारेलाल मीणा, जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ. पीसी बंसल, सदस्य भारतेंदु सैनी, सदस्य संतोष राजपुरोहित, मोहित बलाडिया, कर्नल राजेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Workshop organized for organ donation Mahadaan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, organ donation mahadaan, indian red cross society, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved