• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हनुमानगढ़ के प्रत्येक ब्लॉक की 5- 5 ग्राम पंचायतों में विकसित होंगे ग्राम उद्यान

Village gardens will be developed in 5 gram panchayats of each block of Hanumangarh - Hanumangarh News in Hindi

हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज के विकास कार्यों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को समीक्षा बैठक हुईं। इसमें जिला कलेक्टर कानाराम ने प्रत्येक ब्लॉक को 5- 5 ग्राम पंचायतों में ग्राम उद्यान, चारगाह क्षेत्र को विकसित करने का लक्ष्य दिया। कानाराम ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक नर्सरी के कार्य को स्वीकृत किया जाए, जिसमें सघन पौधारोपण हो। रेखीय पौधारोपण में कम से कम 200 पौधे लगाए जाए, इसके अतिरिक्त तालाबों के किनारे, श्मशान भूमियों, खेल मैदान इत्यादि सामुदायिक स्थलों पर पौधारोपण हो।

कानाराम ने कहा कि सामुदायिक सहयोग से ही पौधारोपण का कार्य संभव हो सकता है। इसके लिए विभिन्न संगठनों और सामुदायिक संस्थाओं से सहयोग लिया जाए। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा कर्मियों के लिए कार्यस्थल पर सुविधाओं के संबंध में जारी किए गए निर्देशों की कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाएगा, निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं मिलने वाले पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
काना राम ने कहा कि पिछले 1 वर्ष में जिओ टैग होने वाले समान प्रकृति के कार्यों की जो 100 मीटर की कम दूरी में स्वीकृत हुए है, उनकी गहनता से जांच की जाए। उन्होने पंचायतीराज के सभी कार्यालयों को पूर्णत ई फाइल से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी ने बताया कि पंचायतीराज विभाग को जिले में 9 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है, जिन्हें महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से पूरा किया जाएगा। बैठक में एसीईओ सुनील छाबड़ा सहित सभी ब्लॉक के बीडीओ, एईएन और अन्य पंचायतीराज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Village gardens will be developed in 5 gram panchayats of each block of Hanumangarh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, rajasthan, india, review meeting, collectorate auditorium, rural development, panchayati raj, district collector, kanaram, village garden, pasture area, gram panchayats, development works, target, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved