हनुमानगढ़ । गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में 4 वर्ष की मासूम से दुष्कर्म करने वाले दरिंदे देवी लाल पुत्र लादु राम जाट निवासी उज्जलवास थाना गोगामेडी को मात्र 15 मिनिट में गिरफ्तार कर थाना पुलिस ने 24 घण्टों में सम्पूर्ण पुलिस कार्रवाई कर आरोपो को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन ने बताया कि गुरुवार को थाना क्षेत्र के गाव उज्जलवास मे एक चार साल की मासुम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना पर आईजी प्रफुल्ल कुमार व उनके निर्देशन में एएसपी नोहर राजेन्द्र कुमार मीणा व सीओ सुनिल कुमार झाझडिया द्वारा थानाधिकारी बिशन सहाय को मामले की गंभीरता को देखते हुये तुरन्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर थानाधिकारी मय थाना स्टाफ बिना देरी किये घटना स्थल पर पर पहुचें। जहाॅ पर मासुम बच्ची रो रही थी। जिसे सम्भाल हेतु महिला कांस्टेबल के साथ तुरन्त गोगामेड़ी सरकारी अस्पताल में पहुंच मेडीकल बोर्ड द्वारा मेडीकल मुआयना करवाया गया। घटना स्थल को सुरक्षित रखा गया। मुलजिम देवी लाल को मात्र 15 मिनट मे दस्तयाब कर कार्यवाही की गई। मुलजिम का मेडीकल मुआयना करवाया गया। मौका पर रिपोर्ट प्राप्त कर मुकदमा दर्ज करवाया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद सीओ सुनील झाझाडीया ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही की गई। पीडिता मासुम बच्ची व उसके पिता के 164 सी आर पी सी के ब्यान करवाने की कार्यवाही पुर्ण की गई। मेडीकल बोर्ड द्वारा जब्त किये गये वजह सबुत का एफएसएल से जांच करवाने हेतु अग्रेषण पत्र जारी करवाने की कार्यवाही पुर्ण की गई। मुलजिम को गिरफतार कर जेसी करवाया गया।
तमिलनाडु में कुंभाभिषेकम पर पूजा और पश्चिमी बंगाल में सरस्वती पूजा...यहां देखें तस्वीरें
बिहार : पूजा में चंदा नहीं देने पर नालंदा में 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या
गुरुग्राम : 3,000 रुपये के लिए पीटे गए दलित शख्स की अस्पताल में मौत
Daily Horoscope