हनुमानगढ़। विधानसभा चुनाव के लिए यातायात प्रकोष्ठ द्वारा वाहनों का अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि मंगलवार तक कुल 553 बोलेरो जीप, 6 इनोवा, 33 ट्रक और 379 बसों का अधिग्रहण किया जा चुका है।
पोलिंग पार्टी के लिए हनुमानगढ़ विधानसभा के लिए 63, पीलीबंगा विधानसभा के लिए 67, संगरिया के लिए 59, भादरा के लिए 64 एवं नोहर के लिए 69 बसों का अधिग्रहण किया गया है। तथा 20 बसें रिजर्व रखी गई है। इन बसों को 22 नवंबर को शाम 5 बजे तक डाईट अबोहर रोड पर उपस्थित होने के लिए पाबन्द किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चुनाव कार्य के लिए नियत तिथि एवं स्थान पर उपस्थित नहीं होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों का उलंघ्घन मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित वाहन स्वामी के विरूद्ध धारा 167 के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिसमें दोषी पाए जाने पर 1 वर्ष का कारावास या जुर्माना अथवा दोनों से दंडित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त वाहन के परमिट निरस्त की कार्यवाही की जाएगी। अधिग्रहित वाहन यदि बिना अस्थाई परमिट के शादी या अन्य समारोह में गए हुए पाए तो परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,केजरीवाल-सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
Daily Horoscope